सीधी जिले के जनपद मुख्यालयों में शिकायत निवारण मेगा कैंप का आयोजन 15 को,इन विषयों पर ऑनलाइन समाधान कार्यक्रम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी जिले के जनपद मुख्यालयों में शिकायत निवारण मेगा कैंप का आयोजन 15 को,इन विषयों पर ऑनलाइन समाधान कार्यक्रम



सीधी जिले के जनपद मुख्यालयों में शिकायत निवारण मेगा कैंप का आयोजन 15 को,इन विषयों पर ऑनलाइन समाधान कार्यक्रम 


सीधी
 शासन द्वारा दिनांक 27.01.2025 को समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम की तिथि निर्धारित की गई है। शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार 15 जनवरी 2025 को समाधान दिवस के रूप मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सभी जनपद मुख्यालयों में शिकायत निवारण के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं खण्डस्तरीय विभागों के सभी अधिकारी इस शिविर मे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगें। 

  जारी आदेशानुसार शिविर के सफल आयोजन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। खण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी (राजस्व) नोडल अधिकारी के रूप् में जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके साथ ही समन्वयक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के नोडल अधिकारी होंगे और वे शिकायकर्ताओं को संबंधित पटवारी, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि के माध्यम से शिविर में लाने एवं पहुंचाने की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल विषय


आवास सहायता योजना में लाभ न मिलना या दर में विसंगति (आदिम जाति कल्याण विभाग), छात्रावासों में आवास, भोजन साफ-सफाई की समस्याएं (अनुसूचित जाति कल्याण विभाग), जननी सुरक्षा योजना, संबल योजना में राशि ने मिलना (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन), नवीन राशन कार्ड जारी करना या पात्रता पर्ची न बनना (खाद्य आपूर्ति विभाग), राजस्व विभाग से संबंधित नामातंरण एवं बंटवारा मामलें, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राशि का अभाव, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में देरी (महिला एवं बाल विकास), पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति संबंधी शिकायतें, ऊर्जा विभाग से संबंधित बिजली आपूर्ति या वोल्टेज की समस्याएं, मध्यप्रदेश असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल से संबंधित संबल योजना, पुलिस विभाग में विवेचना में देरी या अन्य नियमितताएं, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजनाओं में देरी, समेकिल छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 1 से 12 तक) में लाभ न मिलना एवं 100 दिवस से अधिक समय सें लंबित शिकायतें का निराकरण भी समाधान कैम्प में किया जाए। 

     उपरोक्त विषयों के साथ सी.एम. हेल्पलाईन में भुगतान से संबंधित शिकायतें का विशेष रूप से निराकरण कराया जाये। आवश्यकता अनुसार जनपद, क्लस्टर एवं ग्राम पंचायत स्तर में भी कैम्प आयोजित किया जाये। समाधान दिवस के शिविरों का निरीक्षण कलेक्टर और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ