Whatsapp-Instagram, & Facebook Server : व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर डाउन, यूजर्स परेशान,Meta ने मांगी माफी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Whatsapp-Instagram, & Facebook Server : व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर डाउन, यूजर्स परेशान,Meta ने मांगी माफी



Whatsapp-Instagram, & Facebook Server : व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर डाउन, यूजर्स परेशान,Meta ने मांगी माफी


Whatsapp-Instagram & Facebook Server Down
Meta Down : दुनियाभर में मेटा का सर्वर डाउन हो गया. इससे यूजर्स काफी देर परेशान रहे. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स आउटेज का सामना करते नजर आए. यूजर्स व्हाट्सएप पर मैसेज भेज तो रहे थे लेकिन जा नहीं पा रहा था.

इसी तरह मैसेज भी नहीं मिल पा रहा था. इंस्टा और एफबी पर फीड अपलोड होने में यूजर्स को दिक्कत आ रही थी.

दुनियाभर में बीती रात मेटा का सर्वर डाउन हुआ जिससे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड यूजर्स को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा. भारत में रात 11 बजे के करीब यूजर्स मेटा प्लेटफॉर्म्स के आउटेज को लेकर शिकायतें करने लगे. पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT और OpenAI के API और Sora video जेनेरेटर प्लेटफॉर्म्स पर भी लोग घंटों परेशान होते रहे. डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर के 74% यूजर ने चैटजीपीटी के साथ समस्याओं के संबंध में बताया.

व्हाट्सऐप के अलावा, इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड का स्वामित्व भी मेटा के पास ही है. इन चारों ही फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स को करीब घंटे भर परेशान रहे. करीब रात 2 बजे के आसपास मेटा का आउटेज ठीक हो सका. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मेटा प्लेटफॉर्म्स के आउटेज को लेकर मीम लोग शेयर करने लगे. मेटा डाउन और मार्क जुकरबर्ग एक्स पर ट्रेंड करने लगा था. यूजर्स मीम्स, वीडियो और ओपिनियन के जरिए मेटा और जुकरबर्ग को ट्रोल करते दिखे.

मेटा की ओर से एक्स पर एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि कंपनी अपनी सर्विसेज के ग्लोबल आउटेज से अवगत है. व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम को रिस्टोर करने के लिए काम किया जा रहा है.

एक्स पर लोगों ने की शिकायतें

व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने पर लोग इसकी शिकायत एक्स पर करते नजर आए। साथ ही इस दौरान मीम्स की भी बाढ़ आ गई। लोगों ने तरह तरह के मजेदार मीम्स पोस्ट कर एक्स पर इन प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने की शिकायत की।

META ने मांगी माफी

वहीं, लोगों को इन ऐप्स को लेकर हो रही इन समस्याओं को देखते हुए मेटा ने भी एक बयान जारी किया। एक्स पर पोस्ट करते हुए मेटा ने कहा कि कंपनी अपनी सर्विसेज के ग्लोबल आउटेज से अवगत है और व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम को रिस्टोर करने के लिए काम कर रही है। जिन लोगों को समस्या हो रही, उनसे माफी मांगते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसा कई बार हुआ है जब फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स के सर्वर डाउन हुए। 15 मई को दुनियाभर में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गए थे। इसके अलावा मार्च में भी इंस्टाग्राम-फेसबुक के सर्वर डाउन हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ