Weather MP News: मध्य प्रदेश में मौसम बदलेगा करवट, 23 दिसम्बर से ठंड के बीच बारिश का अलर्ट,जानिए आपके जिले में कब होगी बारिश
MP Weather News: मध्य प्रदेश में ठंड के कड़ाके के बाद अब मौसम में बदलाव का अनुमान है। मौसम विभाग ने 23 दिसंबर से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इससे प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर संभागों में बारिश होने की संभावना है।
मीडिया रिपोर्ट छपी खबर के मुताबिक मौसम विभाग के अनुसार, 23 दिसंबर से मध्यप्रदेश में हल्की बारिश शुरू हो सकती है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण प्रदेश में बारिश होगी। यह सिस्टम प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में प्रभावी होगा, जिससे कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। बारिश का असर दिन और रात के तापमान पर भी पड़ेगा, जिससे 2 से 3 डिग्री तक तापमान में वृद्धि हो सकती है। हालांकि, बारिश के बाद सर्दी फिर से तेज हो सकती है।
कोहरा और धुंध का असर
रविवार सुबह, मध्यप्रदेश के कई इलाकों में कोहरे का असर देखा गया। ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सागर, दमोह, सीधी और सिंगरौली में कोहरा था। वहीं, भोपाल में हल्की धुंध देखने को मिली। इंदौर में भी दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रहा, हालांकि, ठंड का असर लगातार बना हुआ है।
23 से 25 दिसंबर तक इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग ने 23 से 25 दिसंबर तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
23 दिसंबर: भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश हो सकती है।
24 दिसंबर: ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, पन्ना, कटनी, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश हो सकती है।
25 दिसंबर: इंदौर, उज्जैन, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मध्य प्रदेश में आगामी 23 से 25 दिसंबर के बीच हल्की बारिश का दौर रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव आएगा, जिससे तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। हालांकि, इस सिस्टम के गुजरने के बाद सर्दी का दौर फिर से तेज हो सकता है। ऐसे में, बारिश के साथ-साथ ठंड का असर जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ