Sidhi News: रीवा कमिश्नर ने प्राथमिक शाला का किए निरीक्षण,दिए ये निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: रीवा कमिश्नर ने प्राथमिक शाला का किए निरीक्षण,दिए ये निर्देश




Sidhi News: रीवा कमिश्नर ने प्राथमिक शाला का किए निरीक्षण,दिए ये निर्देश


सीधी
  कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद ने जिले में प्रवास के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला ठाकुर टोला बरम्बाबा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने विद्यालय में छात्रों की न्यून उपस्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कहा कि विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। अभिभावकों से गृह भेंट कर छात्रों की उपस्थिति बढ़ायें। छात्रों के शैक्षणिक स्तर में भी सुधार के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। 

  कमिश्नर ने उपस्थित अधिकारियों को वि़द्यालयों का नियमित निरीक्षण करने तथा छात्रों एवं शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 इस दौरान कमिश्नर ने कक्षा 4 व 5 के बच्चों से संवाद कर उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। भ्रमण के दौरान कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. पीएल मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी कार्य विभाग डाॅ. डीके द्विवेदी, नायब तहसीलदार तीरथ अक्षरिया, एडीपीसी प्रवीण शुक्ला उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ