Sidhi News: सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

Sidhi News: सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


Sidhi News: सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सीधी
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैंस के नेतृत्व में बहरी पुलिस द्वारा ठगी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

*घटना का विवरण:-* दिनांक 20.12.2024 को फरियादी इंद्रलाल कोल पिता मंगाली कोल उम्र 38 वर्ष निवासी रोजहा थाना बहरी जिला सीधी व 7 अन्य आवेदको ने थाना बहरी आकर इस आशय का आवेदन प्रस्तुत किये कि दो व्यक्ति आवास केवाईसी करने के नाम पर हम सब का आधार कार्ड लेकर बायोमेट्रिक मशीन में सभी का अंगूठा लगवाकर धोखाधडी कर सभी के खाते से कुल 52700 रुपये निकाल लिये है। फरियादियों की रिपोर्ट की तस्दीक की जाकर आरोपियों के विरुद्ध धारा 318(4) एवं 3(5) भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपियों की पहचान रितेश मिश्रा पिता ओमप्रकाश मिश्रा एवं राजकुमार मिश्रा पिता श्याम सुंदर मिश्रा दोनों निवासी ग्राम पहाड़ी उत्तरी टोला थाना अमिलिया जिला सीधी के रूप में की गई जिनकी पता तलाश की गई जो आरोपी रितेश मिश्रा पिता ओमप्रकाश मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी पहाड़ी उत्तरी टोला थाना अमिलिया जिला सीधी आज मिला जिसे पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई जो अपना जुर्म कबूल कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 45,000 रुपए नगदी, बायोमेट्रिक मशीन एवं एक नग मोबाइल जप्त कराया जिसे समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ