Sidhi News: पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर विभाग प्रमुखों के वेतन भुगतान पर लगाई गई रोक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर विभाग प्रमुखों के वेतन भुगतान पर लगाई गई रोक



Sidhi News: पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर विभाग प्रमुखों के वेतन भुगतान पर लगाई गई रोक


सीधी

 कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 30.11.2024 तक सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण जिला पेंशन कार्यालय में आयोजित शिविर में 20 दिसंबर के पूर्व कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि शिविर में उपस्थित होकर पेंशन का निराकरण नहीं किया जाता और यह आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता है कि कार्यालय कलेक्टर (पेंशन) जिला सीधी के समस्त पेंशन प्रकरण निराकृत हो गया है तो संबंधित कार्यालय प्रमुखों/आहरण संवितरण अधिकारियों को वेतन भुगतान आगामी आदेश तक रोका जाता है।

  कलेक्टर ने बताया कि म.प्र. सिविल सेवा (पेंशन) नियम-1976 के नियम 49 से लेकर 60 में दिये गये प्रावधानों अनुसार सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों की तैयारी सेवा निवृत्त के दो वर्ष से पूर्व की जाकर छः माह पूर्व कार्यालय प्रमुख द्वारा पेंशन प्रकरण तैयार कर जिला पेंशन कार्यालय को प्रस्तुत किया जाना चाहिए। लंबित पेंशन प्रकरणों के संबंध में प्रत्येक माह पेंशन शिविर का भी आयोजन किया गया था, किन्तु विभागों द्वारा पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में नहीं किया जा रहा हैै। दिनांक 30.11.2024 तक सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का बिना कारण पेंशन प्रकरण लंबित होने के कारण समय-सीमा में निराकरण नहीं होने की स्थिति में कार्यालय कमिश्नर रीवा संभाग द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। साथ ही सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण शत प्रतिशत निराकरण न होने के कारण आहरण संवितरण अधिकारी/कार्यालय प्रमुखों का वेतन भुगतान पर रोकने के लिए निर्देश दिया गया है। 

   जिले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीधी के 17, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपुर नैकिन के 10, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिहावल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मझौली एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल के 5-5, कार्यपालनयंत्री लोवर सिहावल चुरहट के 4, कार्यपालनयंत्री पी.एच.ई. डिवीजन एन. सीधी के 3, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी, उपसंचालक पशु चिकित्सा एवं सेवाएं सीधी, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी, वनमण्डलाधिकारी वन मण्डल सीधी, संचालक संजय टाईगर नेशनल पार्क, जिला आयुष अधिकारी सीधी, तहसीलदार तहसील मझौली, तहसीलदार तहसील गोपद बनास, जिला परियोजना अधिकारी सीधी के 2-2, जिला शिक्षा अधिकारी जिला सीधी, जिला मलेरिया अधिकारी सीधी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यालय सीधी, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माडल चुरहट, परियोजना प्रशासक आईटीडीपी सीधी, तहसीलदार तहसील कुसमी सीधी, तहसीलदार तहसील रामपुर नैकिन, तहसीलदार तहसील चुरहट, प्राचार्य शासकीय कन्या डिग्री कालेज सीधी, प्राचार्य शासकीय डिग्री कालेज भितरी सीधी, प्राचार्य संजय गांधी कालेज सीधी, कार्यालय अधीक्षण यंत्री परियोजना गुलाब सागर संभाग सीधी, कार्यालय सहायक यंत्री कृषि जिला सीधी, कार्यालय डिप्टी रजिस्ट्रार कॉ-ऑपरेटिव सीधी, जिला परियोजना और सांख्यिकी अधिकारी, जिला जेल सीधी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण सीधी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के 1-1 पेंशन प्रकरण लंबित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ