Sidhi News: घर में घुस कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: घर में घुस कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



Sidhi News: घर में घुस कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सीधी 
      पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने घर में घुस कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका किये जप्त।

मामला विवरणः-

 फरियादी विपिन सोनी निवासी थनहवा टोला दिनांक 09.12.2024 को थाना कोतवाली में आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर के अन्दर घुस कर दो नग सोने की अगूठी कीमती 90 हजार रुपये चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे धारा 331(3), 305(ए) का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना के आधार पर संदेही राजेश साहू निवासी थनहवा टोला को पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर पूछताछ की गयी जिसने घटना कारित करना स्वीकार किया तथा कब्जे से प्रकरण का चोरी गया सामान दो नग सोने की अगूठी कीमती 90 हजार रुपये जप्त किया जाकर प्रकरण की विचचना की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय, उनि विवेक द्विवेदी एवं कोतवाली टीम का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ