Sidhi News: अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध मड़वास पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध मड़वास पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही



Sidhi News: अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध मड़वास पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही


सीधी। 
  पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली के नेतृत्व में मड़वास पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे वाहन को जप्त कर चालक के विरुद्ध मामला किया पंजीबद्ध।

मामला विवरण:-
दिनांक 27/11/2024 को चौकी प्रभारी मड़वास को रात्रि गस्त के दौरान जरिये मुखविर सूचना मिली कुसमी तरफ से बिना नंबर का हाईवा अवैध रेत लोड़ कर भदौरा तरफ आ रहा है। मुखविर सूचना से चौकी प्रभारी मड़वास द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त सूचना से अवगत कराया गया साथ ही सूचना की पुष्टि एवं विधिक कार्यवाही हेतु त्वरित रूप से टीम गठित कर घटना स्थल की ओर रवाना किये। टीम भदौरा फाटक के पास जाकर उक्त वाहन का इंतजार किये जो कुछ देर बाद एक बिना नंबर का हाईवा आता हुआ दिखाई दिया जिसे हमराह स्टॉफ के सहयोग से रोका गया तथा वाहन चेक करने पर आगे पीछे नंबर प्लेट नही थी एवं वाहन में रेत लोड़ थी। चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम विजय कुमार यादव पिता हिंछपति यादव उम्र 31 वर्ष निवासी मुड़िका थाना बहरी जिला सीधी का होना बताया जिससे रेत परिवहन के संबंध में वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया आरोपी चालक का उक्त कृत्य भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 317(5) एवं खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4, 21 का अपराध पाये जाने पर आरोपी उक्त के विरूद्ध अपराध कायम कर हाईवा रेता भरा हुआ कुल कीमती 20.24 लाख रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

सराहनीय योगदान:-

उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल, चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा, प्रआर खतकराज सिंह एवं आर. मोनू राठौर का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ