Sidhi News: दुकान का शटर तोड़ चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 18 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका किया बरामद
सीधी
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उनि. विशाल शर्मा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने 18 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करते हुये चोरी गया लगभग सम्पूर्ण मशरुका किया बरामद
मामला विवरण:-
दिनांक 28.12.2024 को फरियादी संतबहादुर सिंह पिता दिलराज सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम तेन्दुहा नम्बर 01 थाना कोतवाली जिला सीधी का थाना जमोड़ी उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराया कि बी. एस. एसोसिएट के नाम से ग्राम अंधियारबोह थाना जमोड़ी में छड़ सरिया सीमेन्ट हार्ड वेयर की टुकान चलाता हूँ कल दिनांक 27/12/2024 को समय लगभग 06-07 बजे शाम मैं अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। दुकान में दो तीन दिन का बिक्री किया हुआ पैसा 1.55 लाख रुपये दुकान के अंदर ही दराज में रखकर चला गया था आज दिनाक 28/12/2024 को सुबह 08.30 बजे के लगभग दुकान में आया मेन गेट खोलकर अंदर गया तो दुकान का शटर खुला था दुकान के अंदर देखा तो दराज में रखा पैसा नहीं था लगता है कोई अज्ञात चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखा पैसा चुरा लें गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जमोड़ी में धारा 331(4), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना जमोड़ी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संदेही संजय कोल उर्फ ललन पिता जयकरण कोल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बंजारी थाना जमोड़ी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गयी जिसने चोरी की घटना करना स्वीकार कर कब्जे से 1 लाख 39 हजार नगदी चोरी के पैसे से ख़रीदे गये मोबाईल फ़ोन एवं ब्लूटूथ कीमती 9 हजार कुल कीमती 1 लाख 48 हजार रुपये बरामद कराया जिसे समक्ष गवाहों के जप्त किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका:-
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि. विशाल शर्मा, उनि अतर सिंह, सउनि वीरभान साकेत, गोविन्द साकेत, प्र.आर. महाराणा सिंह, आर. के. पी. सिंह, सतीश तिवारी, सुनील बागरी, अभिषेक सिंह एवं सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा है।
0 टिप्पणियाँ