मझौली SDM की बड़ी कार्यवाही,ओवर लोड एवं बिना टीपी रेत परिवहन करते 10 वाहनों पर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई
रवि शुक्ला, मझौली
मझौली उपखंड अंतर्गत मड़वास तहसील के टिकरी में अवैध रूप रेत का परिवहन करते 10 वाहनों पर मझौली उपखंड अधिकारी आर पी त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कल 8 दिसंबर को की गई,मिली जानकारी अनुसार लगातार सूचना मिल रही थी कि सीधी टिकरी मार्ग में अवैध रूप रेत परिवहन किया जा रहा है जहां कई वाहन ओवर लोड रेत परिवहन करते हैं वहीं कई बैगर टीपी के रेत लोड कर फर्राटे भर रहे है,जहां मझौली SDM ने सुबह 5 बजे टिकरी में आकस्मिक जांच करने पहुंचे जहां तीन टाटा 912 ,MP 36 G 0793,MP 53 zc 2562, MP 53 zd 4516 एक टाटा 612, MP 53 zd 4516,तीन टाटा 407, MP 53 GA 3251, MP 53 GA 3267, MP 53 GA 3295,तीन टैक्टर MP 17 ZD 0696, MP 17 ZD 1828, MP 53 AA 7532 को रेत लोड कर जा रहे थे,इन सभी वाहनों को रुकवाकर जांच की गई तो 9 वाहनों पर ओवर लोड रेत परिवहन कर रहे थे वहीं एक टैक्टर बिना टीपी के रेत परिवहन कर रहा था, जिनको स्थल पंचनामा बनाकर पुलिस सहायता केंद्र टिकरी की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है।
0 टिप्पणियाँ