PM Modi को बम से उड़ाने की धमकी! मुंबई पुलिस को मिला मैसेज
मुंबई
पुलिस को शनिवार (7 दिसंबर 2024) को एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की धमकी दी गई है. यह मैसेज अजमेर, राजस्थान में रजिस्टर्ड एक नंबर से भेजा गया था, जिसके बाद पुलिस टीम को तुरंत संदिग्ध को पकड़ने के लिए भेजा गया.
पीटीआई के मुताबिक, व्हाट्सएप संदेश में दो ISI एजेंट्स का जिक्र किया गया था और पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए एक बम धमाका करने की योजना का जिक्र था. जांचकर्ताओं का मानना है कि मैसेज भेजने वाला व्यक्ति मानसिक तौर से से अस्थिर हो सकता है या शराब के प्रभाव में हो सकता है, हालांकि इस मामले की और जांच जारी है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन को पहले भी कई झूठे धमकी भरे मैसेज मिल चुके हैं.
सलमान खान को भी मिली जान से मारने की धमकी
पिछले 10 दिनों में मुंबई ट्रैफिक पुलिस को अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले दो मैसेज मिले हैं. शुक्रवार (7 दिसंबर 2024) को भेजे गए हालिया मैसेज में लिखा था, "अगर सलमान खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो उन्हें राजस्थान के बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या ₹5 करोड़ देने चाहिए. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम उन्हें खत्म कर देंगे. बिश्नोई गैंग अभी भी सक्रिय है."
सलमान खान को पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिल चुकी है. जबकि लॉरेंस बिश्नोई खुद अहमदाबाद की साबरमती जेल में हत्या और रंगदारी जैसे मामलों में बंद है. उसके गैंग के संदिग्ध सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग की थी.
अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
0 टिप्पणियाँ