MP News: NO पार्किंग जोन में खड़ी थी SDM मैडम की सरकारी गाड़ी, लगा दिया व्हील लॉक, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: NO पार्किंग जोन में खड़ी थी SDM मैडम की सरकारी गाड़ी, लगा दिया व्हील लॉक, पढ़ें क्या है पूरा मामला



MP News: NO पार्किंग जोन में खड़ी थी SDM मैडम की सरकारी गाड़ी, लगा दिया व्हील लॉक, पढ़ें क्या है पूरा मामला 



मध्यप्रदेश के गुना में No Parking जोन में खड़े एसडीएम के सरकारी वाहन में व्हील लॉक लगाने के बाद हंगामा हो गया. नो पार्किंग क्षेत्र में वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने वाली कंपनी के 6 कर्मचारियों को एसडीएम ने थाने में बंद करा दिया गया.

बाद में कंपनी द्वारा गलती स्वीकारने पर SDM ने ही कर्मचारियों की जमानत ली.

नगर पालिका की तरफ से नो पार्किंग जोन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एक प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया गया है. कंपनी के टोइंग वाहन में यातायात विभाग का पुलिसकर्मी भी तैनात रहता है. जो भी वाहन अनाधिकृत तौर से नो पार्किंग एरिया में खड़ा होता है, उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाती है.

एसडीएम शिवानी पांडे का सरकारी वाहन नो पार्किंग एरिया में खड़ा हुआ था, जिसमें कंपनी के कर्मचारियों ने WHEEL LOCK लगा दिया. एसडीएम के वाहन के सामने नेम प्लेट भी लगी हुई थी जिसे नजरअंदाज करते हुए कार्रवाई के दी गई.

SDM के वाहन में लॉक लगाने की तस्वीर जैसे ही वायरल हुई हड़कंप मच गया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जाकर वाहन में से व्हील लॉक हटवाया. नियमानुसार लॉक के बाद चालानी कार्रवाई की जाती है, लेकिन एसडीएम के वाहन को बिना चालान के ही छोड़ दिया गया. 

एसडीएम शिवानी पांडे ने सर्किट हाउस में कर्मचारियों को बुलाकर फटकार भी लगाई. कंपनी के 6 कर्मचारियों को थाने में बंद भी किया गया. लेकिन कुछ समय बाद SDM शिवानी पांडे द्वारा ही कर्मचारियों की जमानत ली गई.


6 कर्मचारियों को थाने में बिठाया

पूरे घटनाक्रम के बाद जब एसडीएम शिवानी पांडे के सरकारी वाहन में भी व्हील लॉक लगा फोटो वायरल हुआ तब एसडीम की नाराजगी देखने को मिली. निजी कंपनी के 6 कर्मचारियों को कोतवाली थाने में शांति भंग करने के अपराध में दिनभर बैठाकर कर रखा गया. हालांकि शाम होते ही सभी कर्मचारियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया. एसडीएम ने उन्हें समझाइश दी और जमानत पर छोड़ दिया. जिन कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई थी उनमें अंकेश यादव, राजू लोधा, अजय सिंह धाकड़, चंदन सिंह रजक, भूपेंद्र धाकड़ और अरुण लोधा शामिल थे. वहीं मौके पर तैनात आरक्षक रईस खान को पुलिस लाइन भेज दिया गया है.

SDM की नेमप्लेट पढ़ नहीं पाए

एसडीएम के सरकारी वाहन में व्हील लॉक डालने वाले कर्मचारियो के बारे में यह पता चला है कि वह कम पढ़े लिखे हैं और इसी वजह से वह वाहन पर एसडीएम की प्लेट को नहीं पड़ पाए थे. एसडीएम शिवानी पांडे गुना एसडीएम बनने से पहले ग्वालियर जिले में तहसीलदार के पद लंबे समय तक कार्यरत रही हैं. अपनी साफ सुथरी छवि के साथ अपने वह अपने कामों के लिए जानी जाती हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ