MP News: बिजली तार को लेकर खूनी संघर्ष, पिता-पुत्र की मौत, 9 के खिलाफ केस दर्ज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: बिजली तार को लेकर खूनी संघर्ष, पिता-पुत्र की मौत, 9 के खिलाफ केस दर्ज



MP News: बिजली तार को लेकर खूनी संघर्ष, पिता-पुत्र की मौत, 9 के खिलाफ केस दर्ज



सीहोर: आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम भंवरा में बिजली के तार को लेकर एक ही परिवार के 2 पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडे और फरसे चल गए, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, किसी ने इसकी सूचना आष्टा थाने को दी. सूचना मिलते ही आष्टा थाने के अधिकारी बल के मौके पर पहुंचे. मिली शिकयत के आधार पर पुलिस ने 9 लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, घायलों का अस्पातल में इलाज किया जा रहा है.

खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की मौत

एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर ने कहा, "आष्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भंवरा में एक ही परिवार के लोगों के बीच में खूनी संघर्ष हो गया है. जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बिजली के ट्रांसफार्मर से लाइन जोड़ने को लेकर विवाद हो गया था. दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर बिजली की ज्यादा खपत करने का आरोप लगा रहे थे. इस बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला खूनी संघर्ष में बदल गया."

इस मामले में एसपी दीपक शुक्ला ने कहा. "8 दिसंबर रात 11.30 बजे की घटना बताई जा रही है. ग्राम भंवरा में ओम प्रकाश, मोर सिंह सूर्यवंशी की हंसराज सूर्यवंशी से डीपी पर बिजली के तार टांगने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें शेरसिंह (70) की इलाज के दौरान सीहोर में मृत्यु हो गई. मोरसिंह पिता शेरसिंह उम्र 50 वर्ष को चोट आई और बाद में सिविल हॉस्पिटल आष्टा लेकर गए. जहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया था. इसके बाद भोपाल में उनकी मृत्यु हो गई. इस विवाद में 6 व्यक्ति घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं सभी 9 आरोपी रात से ही फरार चल रहे हैं."

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ