Ladli Behna 19 Installment: सीएम मोहन देंगे डबल तोहफा, लाडली बहनों के खाते में आएगी दिसंबर की किस्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Ladli Behna 19 Installment: सीएम मोहन देंगे डबल तोहफा, लाडली बहनों के खाते में आएगी दिसंबर की किस्त



Ladli Behna 19 Installment: सीएम मोहन देंगे डबल तोहफा, लाडली बहनों के खाते में आएगी दिसंबर की किस्त 


Ladli Behna Scheme: मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज लाडली बहनों के खाते में दिसंबर महीने की किस्त जारी करेंगे. मुख्यमंत्री राजधानी भोपाल के परेड ग्राउंड से 1.28 लाडली बहना योजना लाभार्थियों के खाते में कुल 1572 करोड़ रुपए जारी करेंगे और सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में 334 करोड़ रुपए भेजेंगे.
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव लाडली बहना योजना के कुल 1.28 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 1250-1250 रुपए भेजेंगे, और 55 लाख सामाजिक पेंशन हितग्राहियों के खातों में पैसा भेजेंगे. इस तरह मुख्यमंत्री आज कुल 1904 करोड़ रुपए ट्रांसफर लाभार्थियों को खाते में एक साथ भेजेंगे.

55 लाख सामाजिक पेंशन हितग्राहियों के खाते में आएगी राशि

रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री प्रत्येक माह लाडली बहना योजना लाभार्थियों के खाते में 1250 रुपए किस्त जारी करते हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री आज दोपहर 11 बजे परेड ग्राउंड से बहनों के खाते में दिसंबर माह की किश्त भेजेंगे. इसके साथ सीएम 55 लाख सामाजिक पेंशन हितग्राहियों के खाते में 334 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. 

 18 किश्त भेज चुकी है मोहन सरकार

गौरतलब है जून 2023 से अब तक डा. मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना के तहत कुल 18 किश्त जारी करते हुए लाभार्थियों के खाते में 1250-1250 रुपए जारी कर चुकी है. लाडली बहनों के खाते में 19 वीं किश्त मुख्यमंत्री मोहन आज दोपहर में ट्रांसफर करेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ