धक्का-मुक्की मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई FIR दर्ज

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

धक्का-मुक्की मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई FIR दर्ज



धक्का-मुक्की मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई FIR दर्ज


दिल्ली

संसद के मकर द्वार के पास हुए धक्का-मुक्की कांड में बीजेपी की शिकायत पर पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की.

इसमें उनकी पार्टी के दो सांसदों को चोटें आईं. इसके साथ ही राज्यसभा में बीजेपी की महिला सांसद ने राहुल गांधी के खिलाफ राज्यसभा के सभापति से शिकायत की है. बीजेपी के साथ ही कांग्रेस ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान शारीरिक हमला और उकसावे में शामिल होने का आरोप लगाया है. साथ ही हत्या का प्रयास और अन्य आरोप भी लगाए हैं. बीजेपी की ओर से सांसद हेमंग जोशी, अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत सौंपी.

प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल

दरअसल, संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर गुरुवार को संसद भवन के मकर द्वार के पास सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई और विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की हुई. इसमें प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए.

अनुराग ठाकुर का बयान

शिकायत दर्ज कराने के बाद थाने के बाहर अनुराग ठाकुर ने बताया कि हमने मामले की जांच और बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 131 (आपराधिक बल प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी.

अनुराग ठाकुर ने कहा, ''वह एनडीए के सांसदों के बीच में दल-बल के साथ कूच कर गए और सांसदों को उकसाया। उन्हें पता था कि सांसदों को चोट लग सकती है, उन्होंने यही किया। मुकेश राजपूत को सिर में चोट लगी और प्रताप सारंगी का भी आगे का सिर फट गया है। हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। धारा-109 हत्या की कोशिश की है। यह सीधे तौर पर दिखाता है कि राहुल गांधी ने सोचे समझे तरीके से तय रास्ते पर नहीं गए और साथी सांसदों को उकसाया, जिसके कारण गंभीर चोटें दो सांसदों को लगी हैं।''

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ