एक्सप्रेस ट्रेन आते ही इंजन पर शख्स ने लगाई छलांग, जिंदा जलकर हुआ राख, घटना से दहल गए लोग
उत्तर प्रदेश: झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर एक रोंगटे खड़ी करनेवाली घटना सामने आई है.जहां पर शख्स ने स्टेशन के टीनशेड से सीधे ट्रेन के इंजन पर छलांग लगा दी. जिसके कारण उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई. इस घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया, इसका वीडियो सामने आया है.
जिसको देखने के बाद स्टेशन पर खड़े लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. वीडियो में देखा जा सकता है की शख्स बिजली तार की चपेट में आने से उसपर आग लग गई और वो जल रहा है.इस घटना के बाद इसकी जानकारी मिलने पर आरपीएफ और रेलवे पुलिस प्लेटफ़ॉर्म पर पहुंची और ओएचई लाइन को बंद किया गया और इसके बाद शख्स के शव को नीचे उतारा गया. शव का पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक़ हजरत निजामुद्दीन से चलकर गोवा जाने वाली ट्रेन 12780 गोवा एक्सप्रेस शुक्रवार रात 10 बजकर 4 मिनट पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 पर पहुंची. ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर आकर रुकी तो इसी दौरान एक युवक के ट्रेन के इंजन के ऊपर गिरने की आवाज आई. कोई कुछ समझता तब तक युवक ओएचई लाइन की चपेट में आने से जिंदा जलने लगा.
इसको देखते ही स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंची आरपीएफ और रेलवे पुलिस ने ओएचई लाइन बंद की और ऊपर चढ़कर आग बुझाने के बाद शव को नीचे उतारा. युवक कौन है, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. रेलवे की ओर से उसकी पहचान की कोशिश जारी है. इस घटना के बाद ट्रेन करीब 45 मिनट बाद प्लेटफ़ॉर्म से रवाना हुई.
0 टिप्पणियाँ