बिजली विभाग की घोर लापरवाही से लाइन मैन की गई जान
Sidhi Mews, Majhauli:
मझौली विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत बिजली के खंभे चढ़कर लाइट बना रहे लाइन मैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई,सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुष्पेंद्र द्विवेदी पिता राम सुशील द्विवेदी उम्र 30 वर्ष निवासी मुढे़रिया बिजली विभाग में लाइनमैन के पोस्ट में कार्यरत थे जहां ग्राम छुही ( तिलवारी) में ट्रांसफार्मर में परमिट लेकर बना रहे बनाते समय ही बिजली कर्मचारियों द्वारा लाइन चालू कर दी गई , जिससे पुष्पेंद्र द्विवेदी करंट की चपेट आ गए, घटना लगभग 12 बजे की बताई जा रही है,घटना की जानकारी मिलते ही विभाग एवं परिजनों द्वारा सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रीवा रेफर कर दिए रीवा अस्पताल में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते हो पूरे गांव में मातम छा गया,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है,मामला जो कुछ भी यह जांच का विषय है, की पुष्पेंद्र द्विवेदी की करंट की चपेट में कैसे आए और उनकी मौत का जिम्मेदार कौन है, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा,अगर जिस तरह विभाग के कर्मचारियों द्वारा जिस तरह से घोर लापरवाही की गई है यह कठोर कार्यवाही योग्य है,अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जांच के बाद क्या कुछ कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ