विधायक रीती पाठक ने गोपालदास बांध गहरीकरण, नवीनीकरण एवं मार्ग चौड़ीकरण का किया भूमिपूजन,पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधायक रीती पाठक ने गोपालदास बांध गहरीकरण, नवीनीकरण एवं मार्ग चौड़ीकरण का किया भूमिपूजन,पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा



विधायक रीती पाठक ने गोपालदास बांध गहरीकरण, नवीनीकरण एवं मार्ग चौड़ीकरण का किया भूमिपूजन,पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा


     सीधी
  विधायक सीधी रीती पाठक द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से 301.71 लाख रुपये लागत के गोपालदास बांध गहरीकरण, नवीनीकरण एवं मार्ग चौड़ीकरण का भूमिपूजन किया गया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के माध्यम से न केवल बांध को नया जीवन मिलेगा, बल्कि यह जिलेवासियों के लिए पर्यटन और रोजगार का नया केंद्र भी बनेगा।
 
  विधायक श्रीमती पाठक ने कहा कि यह परियोजना सीधी जिले के विकास को नई दिशा देगी। न केवल जिले के निवासी इस परियोजना से लाभान्वित होंगे, बल्कि यह बाहरी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और जिले के समग्र विकास में बड़ा योगदान होगा। गोपालदास बांध का यह बदलाव क्षेत्र के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा और आने वाले समय में इसे सीधी जिले का एक प्रमुख केंद्र बनाएगा। विधायक ने कहा कि गोपालदास बांध का गहरीकरण एवं नवीनीकरण से बांध के जल संग्रहण क्षमता बढ़ेगी, जिससे सिंचाई और पेयजल सुविधाओं में सुधार होगा। मार्ग चैड़ीकरण से आवागमन सुगम होगा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर बनेगी। बांध के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के विकास से यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस परियोजना के माध्यम से गोपालदास बांध को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों के आकर्षण के लिए विशेष सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके परिणामस्वरूप होटल, रेस्तरां, गाइड सेवाएं और अन्य पर्यटन आधारित गतिविधियां बढ़ेंगी, जो स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी।

 विधायक श्रीमती पाठक ने जिले में हो रहे विकास कार्यों का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को देते हुए कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार विकास हेतु पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है और हर क्षेत्र का समुचित विकास हो रहा है। जिले में विकास के साथ-साथ जल, जंगल, जमीन पर चर्चा की जा रही है। मुख्यमंत्री जी द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लिए चिंता कर जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई जा रही है जिससे प्रदेश और देश सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि जिले में विकास के लिए मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद के साथ-साथ विधायक निधि के माध्यम से विकास और अधोसंरचना का कार्य किया जा रहा है। गोपाल दास बांध के विकास कार्यों के साथ ही जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन के लिए 7 करोड़ रुपए दिया गया है जिससे मरीजों का व्यवस्थित इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अच्छा काम होने पर गांव तक विकास से जुड़ता है। मुख्यमंत्री जी द्वारा विधायकों को विधायक निधि के माध्यम से विकास के लिए राशि दी जाती है जिससे मैं और आपकी सरकार सबके सुख-दुख में आपके साथ है। विधानसभा क्षेत्र के समस्त नागरिकों की जिम्मेदारी मेरी है विधानसभा में जो भी व्यवस्थाएं और अव्यवस्थाएं हैं उसकी चिंता और जिम्मेदारी मेरी है। शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, अधोसंरचना के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन के द्वारा पाइपलाइन के माध्यम से पानी, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपचार, प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से ग्रामों को मुख्य मार्ग से जोड़कर विकास की कड़ी में जोड़ा गया है। भारत 2047 तक विकसित भारत के रूप में आत्मनिर्भर बनेगा। प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने बेटियों की शादी, गरीबों के इलाज और हमारे महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना का संचालन किया है जिससे महिलाओं की आर्थिक की स्थिति में सुधार हुआ है और महिलाएं सशक्त हुई हैं।

  इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, देव कुमार सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला, पार्षद बाबूलाल कुशवाहा सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ