मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी,उपचार के लिए घंटों तड़पते रहे एक्सीडेंट से घायल दो मासूम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी,उपचार के लिए घंटों तड़पते रहे एक्सीडेंट से घायल दो मासूम



मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी,उपचार के लिए घंटों तड़पते रहे एक्सीडेंट से घायल दो मासूम


 गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल किया गया रेफर


Sidhi,Majhouli News 
सीधी
         पुलिस थाना मझौली अंतर्गत ग्राम ताला सीधी शहडोल मेंन रोड में तेज रफ्तार कार के चपेट में आने से भाई-बहन घायल हो गए जिसमें बच्ची को गंभीर चोट लगने से मझौली अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के लिए दोनों मासूम घंटों तड़पते रहे स्थिति को देखते हुए डॉ राकेश तिवारी को फोन लगाया गया जो फील्ड में काम कर रहे थे सूचना पर पहुंचे तब प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दामिनी पुत्री प्रेम लाल यादव 13 वर्ष एवं प्रासू पुत्र समय लाल यादव 8 वर्ष दोनों चचेरे भाई-बहन थे 26 दिसंबर को दोपहर दामिनी अपने भाई प्रासू को साइकिल में बैठाकर मेंन रोड में स्कूल तरफ जा रही थी तभी व्योहारी तरफ से कार तेज जा रही थी और मोड में एकाएक बच्चों के सामने आ जाने पर चाक द्वारा ब्रेक लगाने से बाएं साइड के दोनों टायर फट गए और कार अनियंत्रित हो गई जिसका झटका लगने से दोनों भाई बहन साइकिल से गिर पड़े जिन्हें तत्काल मझौली अस्पताल पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पीरियड पर मात्र एक स्टाफ नर्स थी जिसके जिम्मेदारी में प्रसव केंद्र भी था जहां दो प्रसूता का प्रसव कराना था वहीं गंभीर अवस्था में दोनों मासूम पहुंचे ऐसे में स्टाफ नर्स के लिए प्राथमिक उपचार करना भी काफी मशक्कत भरा रहा जिस कारण काफी देर बाद उनका उपचार किया गया तब तक दोनों मासूम अस्पताल के बेड में तड़पते नजर आए जिसमें सभी का दिल पसीज गया और अस्पताल प्रबंधन के ऊपर लोगों का आक्रोश भी दिखा क्योंकि यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई बार इस तरह लापरवाही देखी गई जहां प्राथमिक उपचार के लिए लोग घंटों तड़पते रहते हैं जबकि अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ भी है। घायलों के बारे में डॉक्टर राकेश तिवारी को मोबाइल से जानकारी दी गई जो फील्ड कार्य में थे और जब वे अस्पताल आए और घायलों को देखकर प्राथमिक उपचार कराया फिर दोनों बच्चों को गंभीर अवस्था के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ