शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने किया हमला,जान से मारने की धमकी दी
आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव में शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर युवकों ने हमला कर दिया. पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि कि 3 दिसंबर को छतवारा गांव की कलंदर बस्ती निवासी सिराजुल निशा ने पुलिस को तहरीर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहम्मद शहादत, मोहम्मद सगीर उर्फ दीपू, तसौवर, मोहम्मद अकबर और अमीला द्वारा दो दिसंबर की शाम करीब सात बजे उसकी बाउंड्री को तोड़ दिया गया. बाउंड्री में लगा 10 हजार रुपये का गेट चोरी कर लिया गया. इस घटना की जांच के लिए शुक्रवार शाम को करीब पांच एसआई राजबिहारी सिंह सिपाही सद्दाम हुसैन के साथ जांच करने आरोपी के घर पहुंचे.
पुलिस वालों को देखते ही आरोपी कहने लगा कि मेरे दरवाजे पर कैसे आए. इसके बाद आरोपी की मां, बहन की भद्दी भद्दी गाली देते पुलिस पर हमलावर हो गए. इसके बाद कांस्टेबल सद्दाम हुसैन को पास में रखी चौकी पर गिरा कर मारने लगे. दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिसकर्मी जान बचाकर किसी तरह वापस आए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस एसआई राज बिहारी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
SP सिटी शेलेन्द्र लाल ने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव की कलंदर बस्ती में पुलिस टीम जांच के लिए गई थी. जहां पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बाकी तीन लाेगों की तलाश की जा रही है.
0 टिप्पणियाँ