लाइन मैन मौत मामला: तिलवारी चौराहे पर परिजनों ने किया चक्काजाम आंदोलन शुरू
Sidhi Mews, Majhauli:
मझौली विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत बिजली के खंभे चढ़कर लाइट बना रहे लाइन मैन की करंट की चपेट में आने से कल 12 बजे दोपहर करंट के चपेट में आने से मौत हो गई थी
आपको बता दें पुष्पेंद्र द्विवेदी पिता राम सुशील द्विवेदी उम्र 30 वर्ष निवासी मुढे़रिया बिजली विभाग में लाइनमैन के पोस्ट में कार्यरत थे जहां ग्राम छुही ( तिलवारी) में ट्रांसफार्मर में परमिट लेकर बना रहे बनाते समय ही बिजली कर्मचारियों द्वारा लाइन चालू कर दी गई , जिससे पुष्पेंद्र द्विवेदी करंट की चपेट आ गए थे जिसका इलाज के दौरान रीवा में मौत हो गई थी, जिसको लेकर सीधी ब्यौहारी रोड में तिलवारी चौराहे पर परिजनों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है, अभी तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं आए हैं,पीड़ित परिवार शव लेकर रीवा से आ रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ