रील बनाने के चक्कर में हत्या... बेटियों के सामने पत्नी को ईंट से पीटा, चाकू से गला रेत कर दिया हत्या

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रील बनाने के चक्कर में हत्या... बेटियों के सामने पत्नी को ईंट से पीटा, चाकू से गला रेत कर दिया हत्या



रील बनाने के चक्कर में हत्या... बेटियों के सामने पत्नी को ईंट से पीटा, चाकू से गला रेत कर दिया हत्या



Crime News:
मेरठ के लखवाया गांव में मंगलवार सुबह टैक्सी चालक राजू ने शक में अपनी पत्नी सीमा (30) की तीन बेटियों के सामने ईंट से वार कर और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इंस्टाग्राम पर रील बनाने और अनजान नंबर से कॉल आने पर सोमवार रात दंपती में झगड़ा हुआ था।
सीमा के भाई दीपक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित शोभापुर चौकी क्षेत्र के लखवाया गांव निवासी विमला ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 11 वर्ष पूर्व प्रयागराज निवासी राजू पुत्र चहन सिंह से हुई थी। दोनों रोहटा रोड पर फाजलपुर में रहने लगे। दोनों के तीन बेटियां वंशिका (10), अंशिका (6) व प्रियांशी (3) हुईं। राजू टैक्सी चलाने का काम करता है। दो माह पूर्व राजू और सीमा तीनों बेटियों को लेकर उनके साथ गांव के बरात घर में रहने लगे। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक सीमा कमरे से बाहर नहीं आई तो उसने अंदर जाकर देखा।
 
कमरे में सीमा का खून से सना शव फोल्डिंग पर पड़ा था। पास में ही पड़ी ईंट व चाकू पर खून लगा हुआ था। मां विमला की चीख सुनकर परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर दौड़े। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने परिजनों से पूछताछ करते हुए सबूत एकत्र किए। विमला ने बताया कि हत्यारोपी उसकी बेटी पर बेवजह शक करता था।

 
सीमा ने 24 घंटे में इंस्टाग्राम पर 13 रील बनाईं

सीमा इंस्टाग्राम व सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी। हत्या से पहले सीमा ने 24 घंटे में 13 रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। अलग-अलग रील पर लोगों के कमेंट भी आए हुए थे। सर्विलांस पुलिस महिला के सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक कर रही है। बड़ी बेटी वंशिका ने बताया कि उसकी मां के नंबर पर एक अनजान नंबर से किसी युवक की कॉल आई थी।

बच्चियों ने कंबल में छुपकर देखी वारदात

वंशिका का कहना है कि अनजान की कॉल आने पर पिता ने मां पर चिल्लाना शुरू कर दिया था। दोनों में कहासुनी होने लगी थी। इसी बीच पिता ने मां को पीटना शुरू कर दिया। वह अपनी दोनों बहनों के साथ कंबल के अंदर से देख रही थी। लेकिन पिता ने धमकाकर सोने के लिए कहा। हत्या करने के बाद राजू अपना व सीमा का मोबाइल लेकर फरार हो गया।

सिर पर ईंट से किए कई वार

राजू के सिर पर पत्नी को जान से मारने का खून सवार था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने ईंट से कई वार किए। सीमा घायल होकर फोल्डिंग पर गिर गई। इसके बाद राजू ने महिला का चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद भी उसकी सांस चल रही थी। उसने अपनी जान बचाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी ने गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया। फर्श पर चारों तरफ खून बिखरा था।

मां की मौत के बाद भी स्तनपान करती दिखी मासूम प्रियांशी
तीन वर्षीय मासूम प्रियांशी को पता नहीं कि उसकी मां इस दुनिया में नहीं रही है। वह सुबह के समय भूख लगने पर अपनी मां के पास पहुंची और स्तनपान करने लगी। प्रियांशी की नानी ने स्तनपाल करता देख बच्ची को गोद में उठा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ