जिला चिकित्सालय सीधी में भारी अव्यवस्था,अजय सिंह राहुल ने किया आकस्मिक निरीक्षण
सीधी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक चुरहट अजय सिंह राहुल भैया ने आज अचानक जिला चिकित्सालय की व्यवस्था देखने पहुंचे। उनके अस्पताल में पहुंचते ही अफरा तफरी माहौल बन गया। अस्पताल के कर्मचारी व्यवस्था बनाने में जुट गए लेकिन तब तक में अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खुल चुकी थी। जिला चिकित्सालय में पूरी तरह अव्यवस्था का आलम चारों तरफ दिखाई दिया। सफाई का अभाव दिखा और मरीजों को ठंड से बचाने के लिए कंबल तक नहीं दिए गए थे। अस्पताल के गलियारों में अंधेरा था। आधे स्टाफ के लोग ड्यूटी से नदारत थे। चिकित्सीय व्यवस्था का अभाव नजर आ रहा था और डॉक्टरों की संख्या भी सीमित नजर आ रही थी। जिला चिकित्सालय की व्यवस्था देखने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक चुरहट अजय सिंह राहुल ने कहा कि जिले की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। जिला चिकित्सालय चिकित्सकों और स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। पीने के साफ पानी तक की व्यवस्था मरीज और उनके परिजनों को चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं कर पा रहा इसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति क्या हो सकती है । उन्होंने आगे कहा कि जिला चिकित्सालय के अव्यवस्था की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं। आज जिला चिकित्सालय पहुंचकर वह अव्यवस्थाएं स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं। जिले के जनप्रतिनिधियों एवं प्रदेश सरकार को सीधी जिले की कोई चिंता नहीं है। वह तो जिला चिकित्सालय को भी बेचना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी। सीधी जिले की 70% आबादी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग के लोगों की है जिला चिकित्सालय ही उनके इलाज के लिए एकमात्र साधन है ।यदि उसे भी निजी हाथों में दे दिया गया तो जिले की आम जनता को चिकित्सीय सुविधा का लाभ निःशुल्क नहीं मिल पाएगा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं स्टाफ को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ