शिवांश के जन्मदिन पर हनुमान मंदिर मे विशाल भंडारा
सीधी -शहर के व्यवसाई आनंद पटेल के भतीजे शिवांश पटेल का प्रथम जन्मदिन था जिसके उपलक्ष्य पर उन्होंहे पुराने बस स्टैंड के समीप प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर मे भंडारे का आयोजन किया एवं मंदिर परिसर मे कथा पूजन के सांथ भंडारा किया गया जहाँ 1 बजे से शाम तक भंडारे का आयोजन चलता रहा भंडारे को सम्पन्न कराने मे अरविन्द पटेल, आशीष, अंकुर, अरुण एवं समस्त परिवार के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ