अभिजोजन अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अभिजोजन अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित



अभिजोजन अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित



भोपाल. 
जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज त्रिपाठी ने बताया कि भोपाल जिले के अभिजोजन अधिकारियों का अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति अधिनियम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होटल राजहंस एमपी नगर में आयोजित किया गया,, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी एल प्रजापति संचालक लोक अभिजोजन उपस्थित रहे,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री एल. डी. बौरासी पूर्व प्रधान एवम सत्र न्यायाधीश मध्यप्रदेश, एवम श्री रामेश्वर कुमरे प्रभारी संयुक्त संचालक अभियोजन रहे,,संचालक श्री प्रजापति ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए बेहतर अभिजोजन संचालन के निर्देश दिए ,और भोपाल डीपीओ श्री राजेन्द्र उपाध्याय एवम उ की टीम को कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु बधाई एवम शुभकामनाएं दी. श्री बौरासी ने अनुसूचित जाति एवम जनजाति अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी अभियोजन अधिकारियों को दी,उन्होंने जाति प्रमाण पर प्रस्तुत करने,,अधिनियम में उपधारणा के प्रावधान,,पीड़ितों के अधिकार,न्यायालय के कर्तव्य, एवम अभिजोजन की भूमिका विषय पर अपने अनुभव को साझा किया,,श्री नीरेन्द्र शर्मा एडीपीओ ने एनडीपीएस एक्ट के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किया,,श्रीमती सुधा विजय सिंह भदौरिया, श्री ऋषिराज द्विवेदी, श्रीमती प्रियंका उपाध्याय एडीपीओ ने नवीन कानूनों पर चर्चा कर अधिकारियों की समस्याओं का समाधान किया,,कार्यक्रम मेंअति. डीपीओ श्री टी. पी गौतम,श्रीमती वंदना परते, एडीपीओ श्री उदयभान रधुवंशी, श्री अभिषेक बुंदेला, श्री मनोज पटेल,श्री अनिल पटेल,श्री आशीष त्यागी,श्रीमती स्नेहलता स्वामी श्रीमती हेमलता कुशवाहा,श्रीमती वर्षा कटारे,श्री मनोज त्रिपाठी,श्री आषीष दुबे, श्री आशीष तिवारी,श्री सुनील गौतम ,सुश्री दिव्या शुक्ला, श्री नवीन श्रीवास्तव एवम अन्य सभी अभियोजन अधिकारियों ने प्रतिभाग किया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ