पूज्य सच्चिदानंद एवं धारकुण्डी महाराज जी का संतजनों ने किया दर्शन
सीधी- बीते शुक्रवार को पालघर आश्रम से संतजनों ने बदलापुर आश्रम पहुंचकर परमपूज्य स्वामी श्री सच्चिदानंद जी महाराज जी एवं धारकुण्डी स्वामी जी के दर्शन किये दर्शन हेतु संत जन लोग पालघर आश्रम से गए हुए थे जिनमे श्री आशीष बाबा जी के सांथ श्री गुरुचरणानंद जी महाराज,श्री अकेला बाबा जी, श्री चिंतान्मयानन्द जी महाराज, श्री तानसेन महाराज, श्री चौधरी महाराज, श्री कुंवर महाराज, श्री निर्मल बाबा, श्री अखिलेश बाबा,पप्पू बाबा सहित अन्य संत जन गए हुए थे।
0 टिप्पणियाँ