सनातन विराट ब्राह्मण महाकुंभ में शामिल हुए अजय राय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय लखनऊ में आयोजित सनातन विराट ब्राह्मण. महाकुंभ में शामिल हुए और वहां उपस्थित विद्वतजनों को सम्बोधित किया।
उपस्थित ब्राह्मण जनो को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने कुल-परिवार के लोगों के बीच आना मेरा सौभाग्य है। यह कुल अपने विराट हृदय, उदार विचार और सामाजिक सोच के कारण हमेशा जाना जाता रहा है। यह ब्राह्मण वर्ग का कर्म है कि वह समाज को हमेशा सही राह दिखाए। आज जब आपसी भाईचारे पर संकट मंडरा रहा है, वैमनस्यता और नफरत के बीज हर मन में बोए जा रहे हैं तो हमारा धर्म है कि हम प्रदेश को सही मार्ग दिखाएं और सामाजिक तनाव को समूल नष्ट करें।
0 टिप्पणियाँ