नोडल अधिकारी ने शिविर में पहुंच जन समस्याओं का किया निराकरण,औपचारिकता पूरी करते दिखे नारो के शिविर प्रभारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नोडल अधिकारी ने शिविर में पहुंच जन समस्याओं का किया निराकरण,औपचारिकता पूरी करते दिखे नारो के शिविर प्रभारी



नोडल अधिकारी ने शिविर में पहुंच जन समस्याओं का किया निराकरण,औपचारिकता पूरी करते दिखे नारो के शिविर प्रभारी


मझौली,रवि शुक्ला 

एक बार फिर शासन - प्रशासन का जनता के लिए शुरू किया गया अभियान औपचारिकता में सिमटता नजर आ रहा है। मामला मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार इस अभियान के प्रथम चरण में जो हितग्राही योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं। ऐसे वंचित हितग्राहियों और नए हितग्राहियों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलवाए जाने अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया है। अभियान के तहत शासन के 45 विभागों की 63 योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना है। अभियान के तहत 2 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने की योजना है। जहां लोगों को पंचायत के पात्र लोगों को लाभ दिया जा रहा है। आज मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नारो में जनकल्याण अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। जहां अन्य पंचायतों से शिविर सम्पन्न कराकर नोडल अधिकारी रहे आशीष मिश्रा 3 बजे पहुंच व्यवस्थित रूप से लोगों को बैठा समस्या सुन सभी विभागों के कर्मचारियों को निराकरण करने निर्देश दिए ,उक्त कार्यक्रम के नोडल मझौली नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में दिलाना है, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।इस अभियान के तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सहजता से शासन की योजना का लाभ पहुंचे। योजनाओं को लेकर कोई भी पात्र व्यक्ति इधर उधर भटके नहीं।


औपचारिकता पूरी करते दिखे शिविर प्रभारी


नारो पंचायत में जनकल्याण अभियान शिविर प्रभारी उपयंत्री बृजेंद्र कोरी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में नाकाम रहे,आपको बता दें कि शिविर में लगभग दर्जनों ग्रामीण अपनी समस्या लेकर आए थे परन्तु शिविर प्रभारी औपचारिकता निभा रहे थे,न तो लोगों की समस्या सुन रहे थे और न ही लोगों को शिविर आयोजन के बारे में जानकारी दे रहे थे, यहां तक कि शिविर प्रभारी उपयंत्री बृजेंद्र कोरी और सचिव मोबाइल चलाने में व्यस्त थे ग्रामीण जनता इधर उधर भटक रही थी , यहां तक कि पंचायत सचिव और सरपंच, रोजगार सहायक भी औपचारिकता पूरी करते देखे गए,जब शिविर के नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा लगभग 3 बजे दूसरे पंचायत से शिविर सम्पन्न करा कर आए इसके बाद लोगों की समस्या सुन शिविर के बारे में जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ