कुएं में डूबने से नाबालिक मासूम बच्ची की मौत,मामला मड़वास चौकी अंतर्गत का

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुएं में डूबने से नाबालिक मासूम बच्ची की मौत,मामला मड़वास चौकी अंतर्गत का




कुएं में डूबने से नाबालिक मासूम बच्ची की मौत,मामला मड़वास चौकी अंतर्गत का 


Sidhi News 
सीधी जिले के मड़वास चौकी अंतर्गत ग्राम टिकरी में एक नाबालिक मासूम बच्ची की कुएं में डूबने से मौत हो गई,प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकरी निवासी सौम्या कुशवाहा पिता रामरक्षा कुशवाहा उम्र 6 वर्ष की कुएं में डूबने से कल 6 दिसम्बर को मौत हो गई मिली जानकारी अनुसार मृतिका के माता पिता टिकरी में लगे साप्ताहिक मेले में चले गए थे मासूम बच्ची घर में अकेले थी और वहीं पड़ोस के लड़कों के साथ खेल रही थी खेलते खेलते अचानक कुएं में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई,घटना की जानकारी परिजनों ने दी सूचना मिलते ही मड़वास पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए मझौली भेज दिया गया, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया,आकस्मिक मौत की सूचना BNS 2023 की धारा 194 के तहत मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ