सहिजनहा पंचायत में जनकल्याण अभियान अंतर्गत शिविर का हुआ आयोजन
मझौली
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत सहिजनहा में शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में दिलाना है, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इस अभियान के तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सहजता से शासन की योजना का लाभ भी पहुंच रहा है, उक्त कार्यक्रम में पंचायत के नोडल अधिकारी बृजेंद्र प्रसाद कोरी उपयंत्री,पीसीओ रोशन लाल गुप्ता सरपंच,मीना त्रिपाठी, हल्का पटवारी कृष्णपाल शर्मा,सुनील गुप्ता सचिव,रोजगार सहायक चंद्रमणि विश्वकर्मा,चंद्रमणि गुप्ता,सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ