मड़वास के सेंहडा़ नदी में डूबने से महिला की मौत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास के सेंहडा़ नदी में डूबने से महिला की मौत



मड़वास के सेंहडा़ नदी में डूबने से महिला की मौत

सीधी
मड़वास चौकी अंतर्गत ग्राम मड़वास के महौरिया टोला की एक महिला की नदी डूबने से मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार पिंकी उर्फ पिन्नी कोल पति जगधारी कोल उम्र 45 वर्ष निवासी पुरैनिहा टोला वार्ड क्रमांक 5 मझौली अपने मायके आई हुई थी जहां वह गांव के नज़दीक सेंहडा़ नदी में नहाने गई आज लगभग 11 से 2 बजे के बीच डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना मन्नू कोल 32 वर्ष ने पुलिस को सूचना दी जानकारी मिलते ही मड़वास चौकी प्रभारी केदार परोहा अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां स्थल पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। उक्त घटना को लेकर BNS 2023 की धारा 194 मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ