Bageshwar Baba: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से उनके छोटे भाई ने तोड़ा रिश्ता, कहा- हमने उनसे आजीवन रिश्ता खतम कर दिए हैं ,की गई अपील
Dhirendra Krishna Shastri News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं को एक करने के लिए हाल ही में पदयात्रा निकाली. इस यात्रा को लेकर बागेश्वर सरकार की खूब चर्चा हुई, लेकिन अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चर्चा में रहने की वजह उनके छोटे भाई हैं.
बागेश्वर सरकार के छोटे भाई का कहना है कि उन्होंने उनसे नाता तोड़ दिया है.
इस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई ने कहा, "उनका नाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जोड़कर नहीं लिया जाए. उनका अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आजीवन कोई रिश्ता नहीं रहेगा. इस संबंध में वह कोर्ट की शरण भी ले चुके हैं और अपने नाम को परिवार से अलग करने के लिए कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर चुके हैं."
शालिग्राम गर्ग ने क्या कहा?
शालिग्राम गर्ग ने सोशल मीडिया पर 2 मिनट 6 सेकंड का वीडियो जारी कर कहा, "उनकी ओर से किए जाने वाले कामों से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और बागेश्वर धाम की छवि धूमिल होती है, इसलिए उनका नाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जोड़कर नहीं लिया जाए." उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, "भविष्य में उनकी ओर से किए गए किसी भी कार्य को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री या बागेश्वर धाम से न जोड़ा जाए, उनके सभी संबंध समाप्त हो चुके हैं."
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का कई बार मारपीट और अन्य ऐसे मामलों में नाम सामने आ चुका है, जिसमें पुलिस कार्रवाई भी हो चुकी है. इनमें टोल टैक्स पर मारपीट का एक प्रकरण भी शामिल है. इसके अलावा कई बार अन्य विवादों की वजह से भी शालिग्राम गर्ग सुर्खियां बटोर चुके हैं. इन मामलों की वजह से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की छवि पर प्रभाव पड़ता है. शायद यही वजह है कि उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से औपचारिक रूप से नाता तोड़ दिया है.
बागेश्वर महाराज के भाई का एक और वीडियो जारी
इस वीडियो के दूसरे दिन मंगलवार सुबह एक और वीडियो जारी हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, उसको गलत तरीके से पेश किया गया है। उनका उद्देश्य बागेश्वर महाराज और सनातनियों और साधु संतों से क्षमा मांगने का था।
बागेश्वर धाम के ऑफिशियल फेसबुक ग्रुप पर भी जारी
बागेश्वर धाम के ऑफिशियल फेसबुक ग्रुप पर भी जारी किया गया है कि सोमवार शाम से एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है कि पूज्य सरकार के अनुज शालिग्राम गर्ग जी ने संबंध विच्छेद कर लिए।
यहां लिखा गया है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये उनके भाव थे कि उनकी किसी गलती का जिम्मेदार पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठ ना माना जाए। कुछ मीडिया के बंधु इसे लगातार चला रहे हैं। उनसे अनुरोध है ऐसे किसी गलतफहमी से बचें।
इस वीडियो के माध्यम से शालिग्राम ने सभी कुछ स्पष्ट कर दिया है। बता दें शालिग्राम अक्सर मारपीट जैसे मामलों से विवादित रहे हैं। इससे पहले भी कई तरह के आरोप प्रत्यारोपों से घिरे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ