करोड़ों किसानों को न्यू ईयर में मिलेगा गिफ्ट, इस योजना के तहत मिलेंगे 8000 रुपए
PM Kisan Yojana : अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार बजट 2025 में किसानों की धनराशि को बढ़ाने की तैयारी कर रही है.
सूत्रों का दावा है कि बजट के बाद आने वाली किस्त 8000 रुपए के हिसाब से ही किसानों के खाते में क्रेडिट की जाएगी. आपको बता दें कि अभी तक पीएम किसान निधि के तहत किसानों को 6000 रुपए सालाना दिये जाते हैं. यानि प्रति चार माह में 2 हजार रुपए पात्र किसानों के खाते में क्रेड़िट किये जाते हैं. सूत्रों का दावा है कि बजट में किसानों को ये बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. जिसके बाद किसानों के खाते में 2000 के स्थान पर 2500 रुपए की किस्त क्रेडिट हुआ करेगी. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई भी घोषणा सरकार ने नहीं की है.
आपको बता दें कि अभी तक प्रति चार माह में किसानों के खाते में 2000 रुपए डाले जाते हैं. 18 किस्त किसानों के खाते में क्रे़डिट की जा चुकी है. 19वीं किस्त के लिए लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है.. विभागीय सूत्रों से खबर मिल रही है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांशी योजना है. इसलिए सरकार चाहती है कि अब किसानों को दिये जाने वाली धनराशि में इजाफा किया जाए. पहले भी आम बजट के टाइम इस तरह की खबरें आई थी. बताया जा रहा है कि बजट 2025 में किसानों की सालाना धनराशि 6000 रुपए के स्थान पर 8000 रुपए करने की तैयारी की जा रही है..जिसके बाद प्रति चार माह में मिलने वाली किस्त 2000 के स्थान पर 2500 रुपए हो जाएगी..
कब जारी होगी 19वीं किस्त
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को अब तक 18वीं किस्त का पैसा मिल चुका है ऐसे में किसान इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उनकी 19वीं किस्त कब तक आएगी.. बताया जा रहा है कि जनवरी के माह में किसानों के खाते में 19वीं किस्त जारी कर दी जाएगी. साथ ही फरवरी महीने में ही बजट पेश किया जाएगा. चर्चा है कि बजट 2025 में पीएम किसान निधि के तहत मिलने वाली धनराशि में 2000 रुपए का इजाफा होने वाला है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी फाइल लगभग तैयार हो चुकी है. नए साल पर किसानों को बड़ा तोहफा मिलेगा.
Source: News Nation tv
0 टिप्पणियाँ