संजय गाँधी पहुंची फाइनल मे,बैढ़न सेमीइनल मे,संजय गाँधी के आर्यन तिवारी ने 45 गेंदों मे जड़े 127 रन
12 गेंदों मे फिप्टी,36 गेंदों मे जड़े शतक
सीधी
म. प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निर्देशन मे प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गाँधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी द्वारा सत्र 2024-25 का जिला स्तरीय क्रिकेट (पुरुष )प्रतियोगिता मे दूसरे दिन बुधवार को 6 कालेजों के टीम के बीच 10-10 ओभरों के मैच का मुकाबला हुआ संजय गांधी के प्राचार्य डॉ पी के सिंह के मुख्य अतिथि , पूर्व क्रिकेटर राजेश सिंह चौहान ऊर्फ मंगल पांडेय, कौशलेन्द्र सिंह, चंदन मिश्रा एवं अन्य लोगों की उपस्तिथी मे मैच सम्पन्न हुआ पहला मुकाबला शैल मंगलम कालेज बैढ़न एवं शा. महाविद्यालय सरई के बीच खेला टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शैल मंगलम कालेज बैढ़न की टीम ने निर्धारित 10 ओभरो मे 76 रन बनाये जवाब मे सरई की पूरी टीम 10 वे ओभर के अंतिम गेंद मे 49 रनों के निजी स्कोर पर आल आउट हो गयी शैल मंगलम ने 17 रनों से मुकाबला जीता। इसके बाद दूसरा मुकाबला शा. महाविद्यालय बैढ़न एवं शा.महाविद्यालय चुरहट के बीच खेला गया टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैढ़न महाविद्यालय की टीम ने निर्धारित 10 ओभरों मे 2 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाये बैढ़न की ओर से अंकित सिंह 35 गेंदों मे 71 रनों की पारी खेली एवं सौरव केशरी ने 18 गेंदों मे 35 रन बनाये।130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चुरहट कालेज की पूरी टीम 50 रनों पर आल आउट हो गयी इस तरह से बैढ़न ने 80 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।तीसरा सेमीफाइनल मैच संजय गाँधी कालेज सीधी व शैल मंगलम बैढ़न के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संजय गाँधी की टीम ने निर्धारित 10 ओभरों मे बिना विकेट के नुकसान पर 164रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया कप्तान आर्यन तिवारी ने 12 गेंदों मे अर्धशतक,36 गेंदों मे शतक के साथ 45 गेंदों मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 127 रनो की नाबाद पारी खेली उनके सांथ आये बल्लेबाज शिवम सिंह चौहान ने भी नाबाद 22 रनों की पारी खेली 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शैल मंगलम बैढ़न की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी इस तरह से संजय गाँधी ने 101 रनों से मुकाबला जीतकर फाइनल मे प्रवेश कर ली है दूसरे दिन शांति पूर्ण ढंग से क्रिकेट मैच को सम्पन्न कराने मे क्रीड़ा अधिकारी डॉ रविन्द्र नाथ सिंह, कन्या महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ अजय यादव, कैलाश वर्मा,अम्पायर रवदीप द्विवेदी, बृजेश सिंह पटेल, शिवम परिहार स्कोरर सौरव सिंह परिहार की सराहनीय भूमिका रही।
आज होगा सेमीफाइनल और फाइनल मैच
शैल मंगलम बैढ़न को हराकर संजय गाँधी की टीम फाइनल मे पहुंच चुकी है आज गुरुवार को दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला शा. महाविद्यालय रामपुर नैकिन व शासकीय महाविद्यालय बैढ़न के बीच खेला जायेगा इन दोनों मे से जो भी टीमें मैच जीतेंगी वो फाइनल मुकाबले मे प्रवेश करेंगी और उस टीम का फाइनल मुकाबला संजय गाँधी कालेज टीम के सांथ होगा।
0 टिप्पणियाँ