मझौली को 37 बरका को 63 रनों से पराजित कर रामपुर नैकिन की टीम पहुंची सेमीफाइनल मे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली को 37 बरका को 63 रनों से पराजित कर रामपुर नैकिन की टीम पहुंची सेमीफाइनल मे



मझौली को 37 बरका को 63 रनों से पराजित कर रामपुर नैकिन की टीम पहुंची सेमीफाइनल मे 

रोहित यादव ने दोनों पारी मे जड़े हाफ सेंचयुरी, खेली 69 और 53 रनों की नाबाद पारी 


सीधी 
म. प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निर्देशन मे प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गाँधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी द्वारा सत्र 2024-25 का जिला स्तरीय क्रिकेट (पुरुष )प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे सीधी एवं सिंगरौली जिले की कालेजो की टीम भाग ले रहीं हैं शहर के क्षत्रसाल स्टेडियम मे मंगलवार को क्रिकेट खेल के पहले दिन 4 टीमों ने भाग लिया यह क्रिकेट मैच डॉ अजय मिश्रा के मुख्य अतिथि, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओ पी नामदेव के विशिष्ट अतिथि संजय गांधी के प्राचार्य डॉ पी के सिंह, पूर्व क्रिकेटर राजेश सिंह चौहान ऊर्फ मंगल पांडेय, प्राध्यापक डॉ राजेन्द्र बहादुर,की उपस्तिथी मे सम्पन्न हुआ पहला मुकाबला रामपुर नैकिन कालेज एवं मझौली कालेज के बीच खेला गया टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रामपुर नैकिन कालेज की टीम ने निर्धारित 12 ओभरो मे 2 विकेट के नुकसान पर 131रन बनाये रामपुर नैकिन कालेज की ओर से सबसे तेज नाबाद पारी रोहित यादव ने खेली जो 41गेंदों मे 69 रन बनाये और 4 महत्वपूर्ण विकेट भी लिये 132 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मझौली कालेज की टीम 11 ओभरो मे सभी विकेट खोकर 96 रनो मे आल आउट हो गयी मझौली कालेज की ओर से विकास ने 22 रन और अजय यादव ने 15 रनो की पारी खेली।इसके बाद 10-10 ओभरों का दूसरा मैच रामपुर नैकिन कालेज व बरका कालेज के बीच खेला गया टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रामपुर नैकिन की टीम ने बरका कालेज टीम के सामने 114 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमे रोहित यादव ने 34 गेंदों मे 53 रन के सांथ 2 महत्वपूर्ण विकेट भी लिये, अरुण सिंह ने 11 गेंद मे 28 रन के सांथ 1 विकेट लिये। रामपुर कालेज के किशन केवट ने पहली पारी मे 4 और दूसरी पारी मे 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरका कालेज की टीम 10 वे ओभर के पाँचवी गेंद मे 52 रनों मे पूरी टीम पवेलियन लौट गई बरका की ओर से सबसे ज्यादा हरिप्रताप ने 16 रन और दलवीर ने 8 रन बनाये इस तरह से रामपुर नैकिन कालेज की टीम ने 63 रनों से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल मे अपनी जगह बना ली है। कल बुधवार को सरई कालेज और शैल मंगलम कालेज बैढ़न के बीच एवं चुरहट कालेज का मैच शासकीय कालेज बैढ़न के सांथ होगा सरई और शैल मंगलम की टीम से जो भी टीम जीतेगी उसका मुकाबला संजय गाँधी कालेज सीधी की टीम के सांथ होगा यानी 1 दिन मे 6 टीमे खेलेंगी मंगलवार को पहले दिन सुबह पाली मे टाटा कालेज का एस आई टी कालेज के बीच मुकाबला होना था लेकिन दोनों टीमे नही आई जिससे 4 टीमों के बीच मुकाबला सम्पन्न हुआ।

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

खेल के पहले दिन क्रिकेट मैच को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने मे क्रीड़ा अधिकारी डॉ रविन्द्र नाथ सिंह, कन्या महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ अजय यादव, रामपुर नैकिन क्रीड़ा अधिकारी डॉ संजीव मिश्रा, सिहावल क्रीड़ा अधिकारी डॉ रियाज उद्दीन, क्रीड़ा अधिकारी कैलाश वर्मा,अम्पायर रवदीप द्विवेदी, बृजेश सिंह पटेल, स्कोरर सौरव सिंह परिहार, शिवम सिंह चौहान, सहयोगी के रूप मे कौशलेन्द्र सिंह चौहान, चंदन मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ