मझौली खबर अपडेट: नायब तहसीलदार वाल्मीकि साकेत को 25000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया ट्रेप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली खबर अपडेट: नायब तहसीलदार वाल्मीकि साकेत को 25000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया ट्रेप



मझौली खबर अपडेट: नायब तहसीलदार वाल्मीकि साकेत को 25000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया ट्रेप 



Sidhi news
सीधी के मझौली से बड़ी खबर आ रही है मझौली तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार वाल्मीक साकेत को लोकायुक्त टीम के रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है आपको बता दें कि आज सुबह सुबह लोकयुक्त रीवा ने छापा मार कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार मझौली को उनके निवास से 25,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कार्यवाही मझौली तहसील कार्यालय में चल रही है। आपको बता दें शिकायकर्ता प्रवेश उर्फ आशू शुक्ला मझौली सरैहा ग्राम पंचायत ठोंगा से 25,000 रुपए नामांतरण के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी, फरियादी प्रवेश उर्फ आशू शुक्ला ने इसकी शिकायत लोकयुक्त कार्यालय रीवा में की गई थी,कि मझौली तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार वाल्मीक साकेत द्वारा नामांतरण करने के नाम पर 50,000 रुपए रिश्वत की मांग रहे हैं, साक्ष्य का सत्यापन किया गया जिसकी पुष्टि होने के बाद उसको संज्ञान लेते हुए आज 21 दिसंबर को डीएसपी लोकयुक्त प्रमेंद्र सिंह द्वारा अपने 12 सदस्यीय टीम द्वारा लगभग 9 बजे नायब तहसीलदार के कमरे में शिकायकर्ता से पहली किस्त 25,000 रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ जांच कार्यवाही की जा रही है।

लोकयुक्त डीएसपी प्रमेंद्र सिंह ने कहा 


प्रवेश शुक्ला निवासी मझौली ने 19 दिसंबर को शिकायत की थी कि मझौली तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार वाल्मीक साकेत द्वारा नामांतरण करने के नाम पर 50,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे है कि 50 हजार रुपए दो तब काम करूंगा , दो किस्त में रिश्वत तय हुआ था जिसका साक्ष्य का सत्यापन किया जाकर आज पहली किस्त 25 हजार रुपए लेते रंगे हाथों ट्रेप किया है इसके पूर्व 7,000 रुपए ले चुके हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ