लाइन मैन मौत मामला: छुही तिराहे पर चक्काजाम आंदोलन,2 घंटे बाद पहुंचे विभागीय अधिकारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लाइन मैन मौत मामला: छुही तिराहे पर चक्काजाम आंदोलन,2 घंटे बाद पहुंचे विभागीय अधिकारी



लाइन मैन मौत मामला: छुही तिराहे पर चक्काजाम आंदोलन,2 घंटे बाद पहुंचे विभागीय अधिकारी


रवि शुक्ला, मझौली 
विद्युत वितरण केंद्र मझौली अंतर्गत ग्राम छुही में ट्रांसफार्मर सुधारते वक्त एक विद्युत कर्मी की करंट की चपेट में आने से कल 8 दिसंबर को लगभग 12:00 बजे दोपहर मौत हो गई थी जिसको लेकर आज 9 दिसंबर को मृतक के परिजनों द्वारा सीधी शहडोल सड़क मार्ग पर छुही चौराहे में 12:30 बजे से सड़क में बैठकर चक्काजाम कर आवागमन को बाधित किया गया जो लगभग 4:00 बजे खुला.


आपको बता दें कि बिजली विभाग में लगभग 5 वर्ष पूर्व आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम कर रहे पुष्पेंद्र पिता राम सुशील द्विवेदी 32 वर्ष निवासी गैंगेई (मुढ़ेरिआ) 8 दिसंबर को दोपहर लगभग 12:00 बजे छुही बाजार के पास लगे परमिट लेकर ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर सुधारने के लिए गया था जहां बिजली विभाग की लापरवाही से लाइन चालू कर दी गई थी जिसको सुधारते वक्त बड़ी लाइन 11 केवी का करंट ट्रांसफार्मर में आ गया जिस कारण वह नीचे गिरकर बेहोश हो गया. जिसकी जानकारी होने पर विभागीय साथियों द्वारा तत्काल जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया जहां गंभीर होने पर रीवा के लिए रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान ही अस्पताल में दम तोड़ दिया।
जिसको लेकर आज 9 दिसंबर को दोपहर लगभग 12:30 बजे मृतक के परिजनों द्वारा छुही तिराहे पर सड़क पर बैठकर वाहन आवागमन को बंद कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए परिजनों की मांग थी कि मृतक के परिवार को लगभग 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद के साथ उसकी पत्नी को पेंशन या नौकरी दी जाए वही मझौली में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता भरत साह को मझौली मुख्यालय से हटाया जाए.

सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेल अपने दल बल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे वहीं उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरपी त्रिपाठी साथ में तहसीलदार दशरथ सिंह द्वारा समझाइश दी गई वहीं कुछ समय के लिए आवागमन को चालू भी कर दिया गया लेकिन शव आते परिजन फिर चक्काजाम कर दिए।


2 घंटे बाद पहुंचे विभागीय अधिकारी

मझौली खंड प्रशासन द्वारा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तब जिले से विद्युत विभाग के एसी,डी,
ई. ई. द्वारा मौके पर पहुंच पीड़ित पक्ष को समझाइस दी गई. लेकिन परिजनों का कहना था कि जो कुछ भी करना हो तुरंत करें,कार्यपालन अभियंता ने क्षतिपूर्ति सहायता प्रदान कराए जाने का पत्र उपखंड अधिकारी मझौली को दिया गया जिसमें उल्लेख किया गया की 24 घंटे के अंदर तथ्यों की जांच कर संबंधित जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं संबंधित राजदीप कंपनी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी, वहीं मृतक पुष्पेंद्र द्विवेदी के परिजनों को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के नियमानुसार छारीपुर्ति राशि अभिलंब उपलब्ध कराने, वहीं अगर मृतक की पत्नी नौकरी नहीं करती तो मासिक वेतन का 80 से 90% राशि मासिक आजीवन दिया जाएगा, वहीं परिजनों की मांग पर कनिष्ठ अभियंता मझौली को तुरंत हटाने का भी पत्र में उल्लेख किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ