17 एवं 19 दिसम्बर को मड़वास, कमचढ़, कुसमी की विद्युत लाइन 7 घंटे रहेगी बंद,जानिए क्या है कारण
सीधी
अधीक्षक अभियंता (संचा-संधा) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. ने जानकारी देकर बताया है कि 33 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र में मानसून मेन्टीनेन्श एवं टेस्टिंग एण्ड एक्समर कार्य कराने हेतु दिनांक 17.12.2024 एवं 19.12.2024 को सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगे। उन्होने बताया कि दिनांक 17 दिसम्बर को 33 केव्ही कमचढ़, कुसमी एवं मड़वास फीडर से संबंधित सभी गॉव में विद्युत बंद रहेंगी। इसी प्रकार दिनांक 19 दिसम्बर को 33 केव्ही गेरूआ एवं बीछी फीडर से संबंधित सभी गॉव में विद्युत बंद रहेंगी। कार्य की अधिकता होने पर समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
समाचार 2
युवा संगम-रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला 17 दिसंबर को
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्रद्धा गोखले ने जानकारी देकर बताया कि संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी पुराना भवन परिसर में दिनांक 17.12.2024 को 11 बजे से युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। युवा संगम में रोजगार मेले के साथ ही स्वरोजगार मेला एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश, प्रदेश एवं स्थानीय स्तर से निजी क्षेत्र की 15 से 20 कंपनियां भाग ले रही हैं। स्वरोजगार मेले में शासन के विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित स्वरोजगार योजनाओं की भी जानकारी संबंधित विभागों द्वारा प्रदान की जाएगी। जिले के युवा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।
समाचार 3
जिले के 40 उपार्जन केंद्रों में उपार्जन का कार्य शुरू
---------
किसान भाई सुविधानुसार स्लॉट बुक कर धान की बिक्री कर सकते हैं - जिला आपूर्ति अधिकारी
जिला आपूर्ति अधिकारी नागेंद्र सिंह ने जिले के समस्त किसान भाईयो को सूचित किया है कि म.प्र. शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय के पत्र दिनांक 08.11.2024 के अनुसार जिले में धान उपार्जन का कार्य 40 उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। उपार्जन का कार्य 02.12.2024 से 20.01.2025 के मध्य किया जाना है।
उन्होंने बताया कि समस्त किसान जिन्होंने अपने धान की बिक्री अभी तक नहीं की है, जिले के निर्धारित नजदीकी खरीदी केन्द्र में अपना स्लॉट बुक कर अपने धान की बिक्री कर सकते है। जिले में आज दिनांक तक 14514 किसानो द्वारा अपना स्लॉट बुक किया जा चुका है एवं 3264 किसानो द्वारा 18696 मेट्रिक टन धान का विक्रय किया जा चुका है। बिक्रीत किसानो के खाते में धान भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जिले के समस्त उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसानों से 40 कि.ग्रा. एवं बारदानों के वजन की मात्रानुसार प्रति बोरी 40.600 कि.ग्रा. की भर्ती करावे एवं उपार्जन केन्द्रो पर किसानो की सुविधा को ध्यान में रखने हुये आवश्यक संसाधन उपलब्ध करावे। उपार्जन केन्द्र प्रभारियों द्वारा लापरवाही किए जाने पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
0 टिप्पणियाँ