मोहन सरकार ने 1 साल में एक भी वादे पूरे नहीं किये, बीजेपी बड़ी बेशर्मी से गिना रही है झूठी उपलब्धियां-प्रदीप सिंह दीपू
सीधी
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी एक बयान में कहा है कि मध्य प्रदेश में पिछले एक साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता से किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमने एक साल में बेटियों का बलात्कार होते देखा, बच्चे, बच्चियों को ग़ायब होते देखा, माफ़िया राज हावी होते देखा, हमने मध्य प्रदेश में ड्रग्स उद्योग को पनपते भी देखा। कानून व्यवस्था की बदतर हालात को देखा,
ऐसी विषम परिस्थिति में भी भाजपा और मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं जो काफी शर्मनाक है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में क्राईम, कर्ज और करप्शन की सरकार चल रही है। पिछले एक साल मे मोहन सरकार की कोई भी उपलब्धि उल्लेखनीय नहीं है उल्टा जनता के हाथ ख़ाली के ख़ाली है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के राज में करप्शन की कोई सीमा नहीं है। करप्शन की धुरी ऊपर से लेकर नीचे तक जाती है। जो वल्लभ भवन से प्रांरभ होकर छोटे कर्मचारी तक करप्शन की धुरी बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक साल पहले जनता को मूलभूत सुविधाएं देने के साथ, अन्य जनहितैषी योजनाओं को लेकर मोदी की गारंटी के नाम से जो संकल्प पत्र जारी किया था वह पुरी तरह से फ्लॉप हो गया है!
मोहन सरकार ने अपने संकल्प पत्र के विपरीत प्रदेश के हर वर्ग को धोखा दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में लाड़ली बहनों को 3000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था लेकिन वो वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा था कि 450 रुपया में गैस का सिलेंडर देंगे लेकिन मध्य प्रदेश की जनता महँगा सिलेंडर ख़रीदने को मजबूर है। किसानों को गेहूं और धान के 2700 और 3100 रू. देने की बात हो, युवाओं को रोजगार देने की बात हो या पत्रकार साथियों को 60 साल की आयु के बाद 20 हजार रूपये पेंशन देने की बात हो भाजपा ने सभी के साथ धोखा किया है।
श्री दीपू ने कहा कि भाजपा की वादा खिलाफी के विरुद्ध "कांग्रेस जवाब दो, हिसाब दो " के नाम से 16 दिसम्बर को प्रदेशव्यापी महामार्च निकालकर विधानसभा का घेराव करेगी और सरकार को मजबूर किया जायेगा कि जनता से जो वादे किये उसे वह पूरा करे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मध्य प्रदेश एक साल के अंदर बद से बदहाल स्थिति में पहुँच गया है चाहे वो किसानों की बात हो महिलाओं की बात हो, नौजवानों की बात हो, बेरोज़गारी की बात हो, हर वर्ग समाज आज पीड़ित है उसमें चाहे आदिवासी हो, दलित हो, माताएँ-बहनें हो, भाजपा सरकार किसी को भी सुरक्षा देने में नाकाम रही है। ऐसे में फर्जी उपलब्धियों का उत्सव मनाना न केवल शर्मनाक है बल्कि कर्ज़ लेकर घी पीने जैसा घातक और विनाशकारी है।
0 टिप्पणियाँ