Sidhi News: सीधी में धर्मांतरण के नाम पर गोरखधंधा ,बीमारी दूर करने, भूत हटाने के नाम पर किया जा रहा गुमराह
सीधी
जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मांतरण के नाम पर लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के लिए लालच देने की शिकायतें मिली हैं। इस मामले में इस मामले को लेकर बजरंग दल एवं अन्य संगठनों द्वारा भी ज्ञापन सौंपा गया है। इसके बाद भी ऐसे संगठन जो धर्म परिवर्तन करा रहे हैं उन पर कार्यवाही नहीं हो रही है।
इस मामले में देखा जाए तो धर्म परिवर्तन के नाम पर जो गोरखधंधा कर रहे हैं उस पर सत्ता एवं विपक्ष के नेताओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह कार्यवाही कराएं लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कराई जा रही है। जिस वजह से बहरी क्षेत्र में इस तरह की सर्वाधिक शिकायतें सुनने को मिल रही हैं। धर्म परिवर्तन के नाम पर बाबूलाल जायसवाल के खिलाफ लोगों ने शिकायतें किए हैं।
मेरी बुआ को लालच देने का किया गया काम: राजीव
इस मामले में राजीव कुशवाहा निवासी ग्राम कुबरा ने कहा कि मेरी बुआ की उम्र लगभग 75 वर्ष है। बाबूलाल जायसवाल बहरी के द्वारा मेरी बुआ को ठीक करने का चैलेंज किया गया और मुझे बहकाया गया। मुझे लालच भी दी गई कि अगर ईसा मसीह को मानते हो और हर रविवार को चर्च में प्रार्थना करने आओगे तो आपकी बुआ की तबीयत ठीक हो जाएगी। इसके लिए आपको भगवान की पूजा प्रतिष्ठा बंद करनी पड़ेगी और प्रभु को मानना पड़ेगा। हर रविवार को चर्च में प्रार्थना करने आना पड़ेगा और बाबूलाल जायसवाल के द्वारा बीज बोने की भी बात की गई। जब हमारे द्वारा पूंछा गया की बी क्या चीज है तो उनके द्वारा बोला गया कि जैसे तुम लोग भगवान को चढ़ाते हो वैसे ही दक्षिणा देना पड़ेगा। जितना ज्यादा पैसा दोगे उतना ही फायदा प्रभु करेंगे। बाबूलाल जायसवाल के द्वारा घर पर जाकर झारफूंक भी की गई और घर के लोगों का कलवा एवं गले में जो पहने हुए थे उनको उतरवाया गया। इसके बाद मेरी बुआ की मृत्यु भी हो गई। जिसकी जानकारी हमारे द्वारा बजरंग दल एवं हिंदू जागरण मंच को दी गई।
धर्म परिवर्तन करने को लेकर होनी चाहिए कार्यवाही: रितेश
युवा समाजसेवी रितेश गुप्ता ने कहा कि बहरी में धर्मांतरण का एक मामला मेरे संज्ञान में भी आया है। जिसमें पता चला कि बाबूलाल जायसवाल नामक व्यक्ति ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया है। किसी व्यक्ति को धर्म परिवर्तन करना है तो इसके विधिक नियम होना चाहिए।
बाक्स
वर्ष भर से चल रहा धर्मांतरण का खेल
जिले के बहरी थाना अंतर्गत बहरी बाजार में बाबूलाल जायसवाल के द्वारा गरीब असहाय एवं अशिक्षित लोगों को बहला-फुसला कर एवं पैसे का लालच देकर उन्हें धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। जिस संबंध में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू जागरण मंच के द्वारा बहरी थाना में आवेदन दिया गया है और कार्यवाही की मांग की गई। वही बताया जा रहा है कि पिछले 1 वर्ष में लगभग सैकड़ों हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन कराया गया है।
थाने में की गई शिकायत, होनी चाहिए कार्यवाही: विश्वरंजन
सीधी, सिंगरौली विभाग के सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद विश्व रंजन प्रताप सिंह ने कहा कि बहरी बाजार में बाबूलाल जायसवाल के द्वारा लोगों को बहला-फुसला कर उनके धर्म के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लोग अफवाह एवं अंधविश्वास में आकर अस्पताल नहीं जाते एवं धर्म परिवर्तन करने वाले इन्हें प्रेरित करते हैं। ऐसे में हिंदू धर्म के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बहरी थाना में थाना प्रभारी को आवेदन पत्र दिए गए हैं और कार्यवाही की मांग की गई है।
शिकायत की जानकारी मिली है, की जाएगी कार्यवाही: बैस
इस मामले में राकेश बैंस थाना प्रभारी बहरी ने कहा कि इसकी शिकायतें हमें मिली हैं। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा दो आवेदन हमें प्राप्त हुए हैं। धर्मांतरण के संबंध में मामले की जांच कर यथा उचित कार्यवाही करवाएंगे।
फूंक मारते ही कर देते हैं बेहोश
बड़े से बड़े असाध्याय रोगों का बहरी मे बाबूलाल जायसवाल का इलाज करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फूंक मार कर लोगों को बेहोश कर देते हैं और फिर उनकी सारी परेशानियों को दूर कर देते हैं, ऐसा इनका दावा है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ उसके बाद चारों तरफ इस बारे में चर्चा होने लगी। जानकारी लगते ही यह पता चला कि बाबूलाल जायसवाल क्रिश्चियन धर्म से संबंध रखते हैं। लोगों को अंधविश्वास का लालच देकर वे ठगने का काम करते हैं और पैसे भी एठते होते हैं। जानकारी लगते ही बजरंग दल और हिंदू संगठन थाने में पहुंचकर थाने का घेराव किया और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा
0 टिप्पणियाँ