Sidhi News: उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने थाना कोतवाली एवं जामोड़ी का देर रात्रि किया औचक निरीक्षण
सीधी
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा कई बार रात्रि में थानो को औचक निरीक्षण कर समस्त राजपंत्रित अधिकारियों को भी उनके अनुभाग के थानो का रात्रि में अचानक भ्रमण कर थाना क्षेत्र में ही रूकने का निर्देश दिया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी द्वारा दिनांक 30.11.24 की दरमियानी रात्रि सीधी अनुभाग के कोतवाली एवं जामोड़ी थाना का औचक निरीक्षण किया गया।थाना पहुंचकर उप पुलिस अधीक्षक द्वारा विधिवत थाने की साफ सफाई, पहरा ड्यूटी रात्रि गस्त अधिकारी, रात्रि प्रआर कक्ष प्रभारी, थाने के हवालात को चेक किये किसी को अनावश्यक ना बैठाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली में रात्रिगस्त अधिकारी द्वारा कुछ संदिग्धो को थाना लाकर पूछताछ की जा रही थी जिनको पूछताछ उपरांत वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । उप पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के रिकार्डों का निरीक्षण किया गया जो संतोषजनक पाए गए तत्पश्चात दोनों थानो में रात्रि गस्त में लगे कर्मचारियों की जानकारी ली जाकर उन्हें सघन एवं प्रभावी गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया
1 टिप्पणियाँ