Sidhi News : सीधी कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने किया खाद वितरण केन्द्र का निरीक्षण
Sidhi News
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डाॅ. रवीन्द्र वर्मा द्वारा खाद वितरण केन्द्र हड़बड़ो का आकस्मिक निरीक्षण कर खाद वितरण की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होने किसान भाइयों से चर्चा कर खाद वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में खाद का पर्याप्त भण्डारण है तथा निरंतर आपूर्ति भी जारी है। किसान भाई आवश्यकतानुसार खाद प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि खाद वितरण के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों के दृष्टिगत सभी एसडीएम के नेतृत्व में जांच दलों का गठन किया गया है। जो खाद वितरण केन्द्रों की कड़ी निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने समस्त खाद वितरण केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि खाद वितरण का कार्य व्यवस्थित ढंग से संपादित करें। किसानों को सभी जानकारियां समय से उपलब्ध कराये तथा खाद का वितरण सहज ढंग से सुनिश्चित करायें। यह ध्यान रखें कि किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। खाद वितरण में अनियमितता या कालाबाजारी पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
0 टिप्पणियाँ