Sidhi News: अभितांजल का तबला वादन में संभाग में रहा प्रथम स्थान, राज्यस्तरीय में हुआ चयन
सीधी। बाल रंग प्रतियोगिता 2024 कनिष्ठ वर्ग तबला वादन में अभितांजल मिश्रा संभाग स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य के लिए चयनित हुए हैं। अभितांजल ने 3 साल पहले से तबला वादन की शुरुआत की थी और पिछले साल भी वह प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित किए थे। इस साल भी उन्होंने संभाग में पहला स्थान प्राप्त किया है और राज्य के लिए चयन हुआ है। अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से अभितांजल मिश्रा ने अपने सीधी जिले को एक अलग पहचान देते हुए अपने जिले का नाम रोशन किया है। अभितांजल मिश्रा को शुरुआत से ही संगीत का शौक होने के कारण आज ऐसी उपलब्धि मिल रही है। श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पडरा सीधी के कक्षा 8वीं के छात्र अभितांजल मिश्रा के बड़े भाई अंशुमन मिश्रा भी अच्छे हारमोनियम वादक हंै और गाते भी हैं। दोनों भाई अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा के चलते मिश्रा बंधु के नाम से जाने जाते हैं। अभितांजल मिश्रा ने अपनी जीत का पूरा श्रेय अपने गुरुओं और माता-पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि मैं जो भी हूं जिस मुकाम पर हूं, मैं अपनी माता और अपने पिता का बहुत आभारी हूं। उन्होंने ही हमें इस मुकाम पर पहुंचाया है। वह मूलत: अमहा सीधी के निवासी हैं। नवरात्रि तथा गणेश चतुर्थी में आचार्य कपिलमुनि शास्त्री के साथ वह मंचीय प्रोग्राम करते हैं और वाहवाही पाते हैं।
0 टिप्पणियाँ