Sidhi News: सेक्टर अधिकारी प्रत्येक गांव जाकर फील्ड में करेंगे योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
सीधी
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिले को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी संबंधित सेक्टर में सभी विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा करेंगे। सभी अधिकारी 31 दिसंबर 2024 तक अधिक से अधिक फील्ड भ्रमण करेंगे। सभी ग्रामों में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। 31 दिसंबर 2024 की स्थिति में सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना आदि से शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित उपखण्ड अधिकारी (राजस्व) इस अभियान में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेंगे।
राजस्व महा-अभियान 3.0 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक
------
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व विभाग के राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण एवं राजस्व अभिलेख की त्रुटियों को ठीक करने हेतु राजस्व महा-अभियान 3.0 का आयोजन दिनांक 15.11.2024 से 15.12.2024 तक किया गया है। इस अभियान में नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, सीमांकन, परम्परागत रास्तों का चिन्हाकन, नक्शे में बंटाकन, आधार में आर.ओ.आर. खसरे की लिंकिग, फार्मर रजिस्ट्री, पी.एम. किसान सैचुरेशन एवं स्वामित्व के आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि दिये गये निर्देशानुसार कार्य पूर्ण कराते हुए प्रतिदिन की प्रगति से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही कलेक्टर ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत कम से कम एक ग्राम को राजस्व वाद से मुक्त ग्राम घोषित कराने की पहल करेंगे।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश
---------
कलेक्टर ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले की 134 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में 18 विभागों की 25 सेवाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। संबंधित विभाग समीक्षा कर कार्ययोजना तैयार कर लें। कलेक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को खंड स्तर पर बैठक का आयोजन नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
अभियान चलाकर समाधान में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतें निराकृत कराने के निर्देश
----------
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अभियान चलाकर समाधान ऑनलाइन में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि अन्य शिकायतों का भी निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करायें। अन अटेन्डेड तथा निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों की संख्या न्यूनतम होनी चाहिए। बजट के अभाव के कारण लंबित शिकायतों को छोड़कर शेष सभी शिकायतों का शतप्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे प्रकरण जिसमें राज्य स्तर से कार्यवाही अपेक्षित है, लगातार पत्राचार कर फॉलोअप करें।
चिकित्सालयों में फायर सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश
कलेक्टर श्री सोमवंशी ने जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी चिकित्सालयों में फायर सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि सभी चिकित्सालयों में आग बुझाने वाले उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही उन्हें उपयोग करने का प्रशिक्षण संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाएं।
गत वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश
------
आगामी 13 दिसम्बर को सरकार के एक वर्ष पूरे हो रहे हैं। सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों का 15 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक लगातार प्रचार-प्रसार किया जाना है। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि इसके लिए एक वर्ष की विभागीय उपलब्धियों की जानकारी तथा सफलता की कहानी जिला जनसम्पर्क कार्यालय सीधी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक
-------
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर से हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान 10 दिसंबर तक चलाया जावेगा। इस अभियान के तहत सभी संस्थागत शौचालयों, सार्वजनिक शौचालयों, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों के शौचालयों की विशेष साफ-सफाई का अभियान चलाया जावेगा। इस अवधि में अक्रियाशील शौचालयों को क्रियाशील बनाने की कार्यवाही की जावेगी। इस अवधि में अच्छे शौचालयों को पुरस्कृत भी किया जावेगा। उन्होंने नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों को निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों, विद्यालयों, छात्रावासों तथा महाविद्यालयों में जागरूकता संबंधी गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, मझौली आर पी त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ