Sidhi News:सीधी पुलिस की आज की सबसे बड़ी कार्यवाही, 40 किलोग्राम गांजा एवं 94 शीशी निशीली सिरप, मोटर सायकल सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
सीधी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारियो के मार्गदर्शन में तथा संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत सीधी पुलिस ने 07 लाख रुपये कीमती 39.611 किलोग्राम गांजा, 94 शीशी नशीली कफ सिरप मय नग मोटर सायकल को जप्त करते हुए 10 आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अलग अलग मामला किया गया पंजीबद्ध।
मामला विवरणः-
दिनांक 14/15.11.2024 को संबंधित थाना/चौकी प्रभारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ की मुखविर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अलग अलग क्षेत्र में रेड कार्यवाही की गई । रेड़ कार्यवाही दौरान अलग अलग आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली कफ सिरप प्राप्त हुई जिसके संबंध में आरोपियों से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई लेकिन उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। आरोपियों का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग कन्ट्रोल एक्ट तहत के दण्डनीय अपराध पाये जाने पर प्राप्त अवैध मादक पदार्थ को जप्त करते हुए पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
1. चौकी प्रभारी खड्डी सउनि नीरज साकेत द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी रोहित कुमार सिंह बघेल पिता धर्मराज सिंह बघेल उम्र 62 वर्ष निवासी रेहुटा चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन के कब्जे से 25 नग हरे गांजा के पेड़ वजन 24 किलोग्राम कीमती 3 लाख 60 हजार रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधांशु तिवारी चौकी प्रभारी खड्उी सउनि नीरज साकेत, प्रआर. संजय सिंह, महेन्द्र विश्वकर्मा, आर. राम शंकर चतुर्वेदी, प्रकाश सिंह, रविन्द्र सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
2.चौकी प्रभारी पिपरांव उनि शेषमणि मिश्रा द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी रजनीश साकेत पिता विश्राम साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी मझिगवां चौकी पिपराव थाना रामपुर नैकिन के कब्जे से 45 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप कीमती 8100 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21,22 एवं 5/13 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधांशु तिवारी चौकी प्रभारी पिंपराव उनि शेषमणि मिश्रा एवं चौकी की टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
3. चौकी प्रभारी सेमरिया उनि विकास सिंह द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी कृष्ण बहादुर सिंह पिता रड़विजय सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी कठार चौकी सेमरिया थाना चुरहट के कब्जे से 1.125 किलोग्राम गांजा कीमती 11250 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट निरी. पुष्पेन्द्र मिश्रा चौकी प्रभारी सेमरिया उनि विकास सिंह, सउनि टी.डी. रावत का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
4.थाना प्रभारी चुरहट निरी. पुष्पेन्द्र मिश्रा द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी हरिओम सिंह पिता उमेश सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी डढ़िया हाल रानी दरवार ग्राम पचोखर थाना चुरहट के कब्जे से 49 शीशी अवैध कफ सिरप एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कुल कीमती 59020 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 एवं 5/13 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट निरी. पुष्पेन्द्र मिश्रा, उनि देवेन्द्र पाण्डेय का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
5.थाना प्रभारी कमर्जी उनि पवन सिंह द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी लालबहादुर यादव पिता बक्षराज यादव उम्र 38 निवासी मड़िला थाना कमर्जी के कब्जे से 1.100 किलोग्राम गांजा कीमती 12000 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमर्जी उनि पवन सिंह एवं सउनि विनोद त्रिपाठी का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
6. चौकी प्रभारी सिहावल उनि दिव्यप्रकाश त्रिपाठी द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी शेर अली अंसारी पिता नसरूद्दीन अंसारी उम्र 19 वर्ष निवासी परसिधी चौकी सिहावल थाना अमिलया के कब्जे से 2.56 किलोग्राम गांजा मय परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कुल कीमती 74000 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलया निरी. राजेश पाण्डेय, चौकी प्रभारी सिहावल उनि दिव्यप्रकाश त्रिपाठी, आर. दिवाकर सिंह, चेतन्य मिश्रा, शिवम पाण्डेय का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
7.थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी राजकुमार साहू पिता गोल्हई साहू उम्र 30 वर्ष निवासी कोल्हुआ एवं आरोपिया शांति जायसवाल पति मानेन्द्र जायसवाल निवासी कुकुड़ीझर थाना कोतवाली के कब्जे से 3 किलोग्राम गांजा मय परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कुल कीमती 94000 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियां को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय, उनि पूनम सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
8. थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी विश्वनाथ साकेत पिता जगई साकेत उम्र 60 वर्ष निवासी ददरी खुर्द थाना बहरी के कब्जे से हरे गांजा के पेड़ वजन 1.790 किलोग्राम कीमती 16700 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस, उनि समयलाल चौधरी का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
9.थाना प्रभारी जमोड़ी उनि विशाल शर्मा द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी मान सिंह पिता धनई सिंह गोड़ उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम पड़री थान जमोड़ी के कब्जे से हरे गांजा के पेड़ वजन 5.350 किलोग्राम कीमती 53500 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि विशाल शर्मा एवं सउनि वीरभान साकेत का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
10.थाना प्रभारी कुसमी उनि भूपेष बैस द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी दिनेश साकेत पिता नंदा साकेत उम्र 35 वर्ष निवासी चाचीडोल एवं शिवबहादुर यादव निवासी नौढ़िया थाना कुसमी के कब्जे से 1.190 किलोग्राम गांजा कीमती 12000 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियां को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमी उनि भूपेश बैस का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
प्रकरण में जप्त मशरूकाः-
40 किलोग्राम हरा एवं सूखा गांजा 94 नग ऑनरेक्स कफ सिरप मय परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कुल कीमती 07 लाख रूपये।
0 टिप्पणियाँ