MP News: अगर आप भी पिज्जा खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, ऑनलाइन मंगाया पिज्जा, डिब्बा खोलते ही उड़ गए होश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: अगर आप भी पिज्जा खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, ऑनलाइन मंगाया पिज्जा, डिब्बा खोलते ही उड़ गए होश



MP News: अगर आप भी पिज्जा खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, ऑनलाइन मंगाया पिज्जा, डिब्बा खोलते ही उड़ गए होश


India news24 
अगर आप पिज्जा खाने के शौकीन हैं और अक्सर घर पर ऑर्डर करके पिज्जा मंगवाते हैं, तो सावधान हो जाइए. मध्य प्रदेश के शहडोल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुरानी बस्ती के रहने वाले रोहन बर्मन नाम के युवक ने स्टेडियम रोड पर बने डिलाइट कॉफी एंड रेस्टोरेंट से पिज्जा ऑर्डर किया था.

जब उन्होंने खाने के लिए बॉक्स खोला तो उनके होश उड़ गए. पिज्जा में जिंदा कीड़े रेंगते दिखे. 

रोहन ने तुरंत इस पूरी घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उनका कहना है कि अगर उन्होंने पहले बॉक्स में कीड़ा नहीं देखा होता, तो शायद वह बिना जांचे पिज्जा खाने लगते.

पिज्जा में कीड़े निकलने से मचा हड़कंप 

रोहन ने सभी लोगों से अपील की है कि बाहर के खाने की बजाय घर का खाना ही खाएं. उन्होंने बताया, पिज्जा में दो जिंदा कीड़े रेंगते मिले, जिसे देखकर मैं अंदर तक सिहर गया. यह बहुत डरावना था. इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन ने बताया कि रात करीब साढ़े 9 बजे वह स्टेडियम रोड स्थित होटल से पिज्जा लेकर घर गया था.

वहीं, डिलाइट कॉफी एंड रेस्टोरेंट के संचालक राज कुमार यादव ने इस आरोप को खारिज कर इसे एक साजिश बताया. उनका कहना है कि पिज्जा में कीड़े निकलना संभव नहीं है और कोई उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ