MP News: मध्यप्रदेश के तीसरी व छठवीं कक्षा को लेकर बड़ा बदलाव ,विद्यार्थियों के लिए बदल गए यह नियम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: मध्यप्रदेश के तीसरी व छठवीं कक्षा को लेकर बड़ा बदलाव ,विद्यार्थियों के लिए बदल गए यह नियम



MP News: मध्यप्रदेश के तीसरी व छठवीं कक्षा को लेकर बड़ा बदलाव ,विद्यार्थियों के लिए बदल गए यह नियम



भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के तीसरी व छठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का माक टेस्ट लिया जाएगा ताकि उनकी सीखने की क्षमता का आकलन किया जाएगा। वर्ष भर में ऐसे तीन माक टेस्ट लिए जाएंगे। टेस्ट के परिणामों के विश्लेषण के आधार पर उन विषयों की पहचान की जाएगी, जिनके प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थी नहीं दे पाये हैं। उन विषयों के शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को सतत अभ्यास कराया जाएगा।अधिकारियों का कहना है कि यह राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) में बेहतर प्रदर्शन के लिए जरूरी है। 2021 में आई इसकी रिपोर्ट में मध्य प्रदेश को देश भर में पांचवा स्थान मिला था। इस तिमाही टेस्ट से वार्षिक परीक्षा का परिणाम भी सुधरने की उम्मीद की जा रही है। राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिले के जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
स्कूलों से कहा गया है कि शिक्षक, विद्यार्थियों के प्रदर्शन की समीक्षा इस माक टेस्ट के जरिए करेंगे। इसकी मदद से वार्षिक परीक्षा से पहले या एनएएस से पहले विद्यार्थियों की एक-एक कमी को दूर करने का प्रयास किया जाए। इसके प्रश्न राज्य शिक्षा केंद्र से भेजा जाना है। इसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। सभी कक्षाओं के परिणाम आनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे

दोनों कक्षाओं के माक टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। तीसरी कक्षा के टेस्ट में कुल 45 प्रश्न होंगे। इसे डेढ़ घंटे में हल करना होगा। छठवीं कक्षा में 60 प्रश्न होंगे। इसके लिए दो घंटे का समय निर्धारित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ