MP News : सब्जी बनाते समय कढ़ाही में गिरा मोबाइल, हुआ धमाका,युवक की मौत
MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। दरअसल युवक शर्ट की जेब में मोबाइल रखकर खाना बना रहा था, इसी दौरान झुकने पर गर्म तेल की कढ़ाही में उसका मोबाइल गिर गया और बैटरी में ब्लास्ट हो गया।
जिसके चलते कढ़ाही का गर्म तेल उसके ऊपर आ गया और वह बुरी तरह झुलस गया।
इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल लहार ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में पुल पर लगे जाम के चलते एंबुलेंस नहीं निकल सकी और दूसरे लम्बे रास्ते से जाते समय युवक की मौत हो गई है।
मृतक का नाम चंद्र प्रकाश पुत्र रामप्रकाश दोहरे है। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसका मोबाइल शर्ट की जेब में था और गैस चूल्हा जमीन पर रखा हुआ था। ऐसे में जरा सा झुकते ही उसका मोबाइल तेल वाली कढ़ाही में गिर गया और यह दर्दनाक घटना हो गई।
मिली जानकारी अनुसार, तेल से झुलसे युवक को जब उसके परिजन एंबुलेंस से इलाज के लिए ग्वालियर लेकर जा रहे थे, तो रास्त में सेंवढ़ा की सिंध नदी पर बने छोटे पुल पर लंबा जाम लगा हुआ था। इसके बाद एंबुलेंस को थरेट, इंदरगढ़, डबरा होते हुए करीब 80 किलोमीटर लम्बे रास्ते से घुमाकर ग्वालियर ले ले जाया गया। इससे एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचने में दो घंटे लग गए।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि चंद्र प्रकाश अपने घर पर सब्जी बना रहा था। अचानक से गर्म तेल में मोबाइल गिर गया और ब्लास्ट हुआ, जिससे पूरा तेल और आग की लौ से उसका शरीर जल गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। जिनमें से बेटी 14 साल की है और बेटा 8 साल का है। जिस समय यह घटना हुई तब चंद्रप्रकाश की पत्नी अपनी भैंस को भूसा डाल रही थी और वह उसकी मदद करते हुए खाना बना रहा था।
सब्जी बनाते समय हुआ हादसा
वहीं, इस रास्ते को कवर करने में करीब दो घंटे का समय लगा और इसी दौरान युवक की रास्ते में ही मौत हो गई. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि युवक घर में सब्जी बना रहा था. इसी दौरान उसका मोबाइल कढ़ाई में गिर गया और एक फिर एक ब्लास्ट हो गया, जिससे कढ़ाई में मौजूद खौलता हुआ तेल युवक पर आ गया और वह बुरी तरह से झुलस गया.
पंचर की दुकान चलाता था मृतक
परिजनों का कहना है कि समय रहते हुए युवक अगर ग्वालियर अस्पताल पहुंच जाता तो उसकी जान बच सकती थी. वहीं, मृतक की पहचान बुधपुरा इलाके के रहने वाले चंद्रप्रकाश के तौर पर हुई है. चंद्रप्रकाश की पंचर की दुकान है. इसी दुकान से वह अपने परिवार को भरण-पोषण कर रहा था. चंद्रप्रकाश के दो बच्चे है. जिस समय यह घटना हुई समय चंद्रप्रकाश की पत्नी भैंस को चारा खिला रही थी. वहीं, चंद्रप्रकाश उसकी मदद करते हुए खाना बना रहा था.
0 टिप्पणियाँ