धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न
सीधी -धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर जिला पंचायत के सी ई ओ अंशुमान राज ने कुसमी ब्लॉक के टमसार पहुंचकर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं को लेकर पंचायत वार समीक्षा बैठक ली समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत सी ई ओ ने आवास, सड़क,बिजली, गैस कनेक्शन, छात्रावास, आगनबाड़ी, नेटवर्क, मछली पालन, पशुपालन, बकरी पालन,होम स्टे आदि की समीक्षा की एवं कितने परिवारो को विभिन्न योजनाओ का लाभ मिला कितने लोगो को नही मिल पाया विस्तृत जानकारी ली सी ई ओ श्री राज ने कड़े हिदायत दिए की आवास सहित शासन की अन्य योजनाओ मे जो भी रिश्वत मांगेगा बर्खास्त की कार्यवाही की जाएगी शासकीय योजनाओ का लाभ देने मे किसी से एक रूपये की मांग नही होनी चाहिए उन्होंहे बकरी पालन के लिए पंचायतो के पढ़े लिखें युवा को जो कार्य कर सके एक करोड़ तक की स्कीम देने के निर्देश दिए एवं कहा की आवास का कोई हितग्राही छूटने न पाए स्कूल के बाउंड्रीबाल और शौचालय का कार्य पंचायत कर सकती है उक्त बैठक मे जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, जनपद उपाध्यक्ष भूपाल सिंह,सहायक आयुक्त डॉ डी के द्विवेदी, सी ई ओ ज्ञानेंद्र मिश्रा,तहसीलदार,नायब तहसीलदार, जे ई राजेन्द्र सिंह राजपूत,परियोजना अधिकारी मानकुमारी पनाडिया वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एम पी सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी कर्मचारी व 37 ग्राम पंचायतो के सभी सरपंच सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ