मंडल अध्यक्ष की दौड़ में हिरेंद्र रघुवंशी
बैतूल
बैतूल मैं अमला तहसील के खेड़ली मोरखा मंडल अध्यक्ष पद के लिए धीरे से सामने आने लगे दावेदार के नाम में से एक नाम नए युवा चेहरे का सामने आ रहा है जो की रघुवंशी समाज युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष भी है, युवाओं में अच्छी पकड़ ओर युवा इकाई हिरेंद्र रघुवंशी का क्षेत्र में दवा भी मजबूत है,मोरखा के इंजीनियर हिरेंद्र रघुवंशी पिछले कुछ वर्षों में भाजपा के सक्रीय कार्यकर्ता के रूप में उभर कर सामने आए हैं हिरेंद्र पेशे से इंजीनियर तथा बीटेक की पढ़ाई कंप्लीट कर चुके हैं ,मोरखा के हिरेंद्र रघुवंशी व्यापार जगत मे भी बडा नाम कमाया है, वर्तमान में भाजपा के युवा मोर्चा के जिला सहकोषाध्यक्ष भी है, संगठन को लगातार ग्रामीण क्षेत्र में मजबूत करने के लिए वह संगठन के लिए लगातार कार्य कर रहे है हीरेंद्र रघुवंशी ने उनके कॉलेज के समय भोपाल में भी संगठन के लिए लगातार 3 वर्ष कार्य किया है
इंजीनियर का मंडल अध्यक्ष पद के लिए दावा भारतीय जनता पार्टी का अच्छा निर्णय सबित हो सकता है।
हिरेंद्र का नाम सबसे आगे आ रहा है,खेड़ली मोरखा मंडल से मजबूत तरीके से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं बताया जाता है कि श्री रघुवंशी पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ कार्य करते हैं यही कारण है हिरेंद्र क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं,अगर श्री रघुवंशी मंडल अध्यक्ष बनते हैं तो भाजपा के लिए अच्छा कार्य करेंगे।
0 टिप्पणियाँ